back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारआने वाले दिनों में इन जगहों पर होगी अच्छी बारिश

आने वाले दिनों में इन जगहों पर होगी अच्छी बारिश

मौसम पूर्वानुमान: मानसून की ताजा स्थिति

देश में एक बार फिर से मानसून सक्रीय हो गया है जिससे देश के विभन्न राज्यों में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के सम्भावना है | जो किसान सिंचाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छी खबर है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ रेखा पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है।इस समय, मॉनसून ट्रफ रेखा बीकानेर से उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों तक फैली हुई है। जिससे उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अच्छी बारिश की सम्भावना है |

इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़ीशा भी शामिल हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी अच्छी बारिश अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

हरियाणा, चंडीगड़ एवं पंजाब

आगामी दो-तीन दिनों में पंजाब एवं हरियाणा के सभी जिलों अच्छी बारिश की सम्भावना है |  राज्यों के सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है |

बिहार एवं उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, झासनी, महोबा, हमीरपुर, जालौन जिलों में आने वाले दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है | वहीँ राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है | वहीँ बिहार के सभी जिलों में मध्यम से कहीं कहीं तेज बारिश की सम्भावना बनी हुई है |

मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़

पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आने वाले दिनों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने की सम्भवना है वहीँ पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा | पश्चिमी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में आने वाले दिनों में भारी से बहुत तेज बारिश होने की संभवना है वहीँ पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में माध्यम से हल्की बारिश होगी | वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है |

यह भी पढ़ें   पशुओं में बाँझपन विषय को लेकर आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर, किसानों को दी यह सलाह

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

2 टिप्पणी

  1. मेरे यानि बैंक में फसल बीमा योजना की दिनांक निकल चुका फसल बीमा करवाना है आगे की जानकारी क्या या फिर फसल बीमा की जानकारी मोहन राम जाणी मथुरा गिरी की समाधि कपुरिया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप