back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारलॉकडाउन में किसान घर बैठे ऑनलाइन एप के माध्यम से 23 विषयों...

लॉकडाउन में किसान घर बैठे ऑनलाइन एप के माध्यम से 23 विषयों पर ले सकेगें प्रशिक्षण

किसानों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण (Training)

कोरोना वायरस (कोविड – 19) लॉकडाउन के कारण देश भर में लोगों का पलायन जारी है | लॉक डाउन के चलते बहुत से लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है जिसके कारण मजदूर वर्ग अब शहर से गाँव की और पलायन करने को मजबूर है | जैसे जैसे यह लोग ग्रामीण क्षेत्रों में वापस जाएगें वहां के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार के लिए चुनौती पूर्ण कार्य रहेगा | अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि आधारित प्रशिक्षण देने की जरूरत है |

इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के किसान/बेरोजगार युवक तथा युवती को प्रशिक्षण देने जा रही है | कोरोना वायरस तथा उसके कारण देश भर में लॉकडाउन से लोगों का एक स्थान से दुसरे स्थान तक जाने पर रोक है इसके साथ ही प्रशिक्षण आदि के लिए लोगों को एक साथ एकत्रित होने पर भी रोक लगी हुई है | इसको देखते हुए बिहार कृषि विभाग ने ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का फैसला किया है | यह प्रशिक्षण किसान घर पर बैठकर ही प्राप्त कर सकते हैं | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार के द्वारा 23 विषयों को शामिल किया गया है | किसान समाधान इस ऑनलाइन प्रशिक्षण की पूरी जानकारी लेकर आया है | 

यह भी पढ़ें   बकरी पालन फार्म के लिए सरकार देगी 60 प्रतिशत तक का अनुदान

प्रशिक्षण किन विषयों पर दिया जाएगा ?

कृषि तथा कृषि से जुड़े रोजगार पर पहले से ही 23 विषयों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | सभी प्रशिक्षण अलग–अलग डेट फिक्स की गई है | इसकी जानकारी किसान को एप डाऊनलोड करने पर उपलब्ध हो जाएगी |

बिहार राज्य के किसानों / बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए आँनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है | इसी कड़ी में आज राज्य के प्रखंड तकनीकी सहायक (बी.टी.एम.)/सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम) के बीच आँनलाइन प्रशिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया | प्रशिक्षण के रूप में विभिन्न कृषि विश्वविध्यालय के वैज्ञानिक साधन सेवी के रूप में एप से प्रशिक्षण देंगे |

एक बार में कितने किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

कृषि मंत्री ने किसानों के प्रशिक्षण की संख्या पर बताया की ऑनलाइन के माध्यम से वेब एप के माध्यम से न्यूनतम 50 और अधिकतम 80 किसानों / प्रसार कार्यकर्ताओं / इनपुट डीलरों के साथ जुड़कर उनको वित्तीय वर्ष 2020–21 के स्वीकृत प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण माड्यूल बनाकर प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है |

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

किसान प्रशिक्षण कैसे प्राप्त कर सकता है ?

किसान को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम एप को डाउनलोड करना होगा | किसान यह ऐप दी गई लिंक www.bameti.org से प्राप्त कर सुविधानुसार इसे डेस्कटाप अथवा मोबाईल पर इंस्टाल करना होगा | इन्स्टाल करने के उपरांत इस पर निबन्ध करना होगा | तत्पश्चात बामेती से जुड़ने हेतु यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा | आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से एप से जुड़कर प्रशिक्षणार्थी सीधा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और अपना फीडबैक भी ऑनलाइन ही बामेती को उपलब्ध कराएंगे |

किसान ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप