back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारखेती-किसानी का काम करते हुए दुर्घटना या मृत्यु होने पर सरकार किसानों...

खेती-किसानी का काम करते हुए दुर्घटना या मृत्यु होने पर सरकार किसानों को दे रही है 2 लाख रुपए की सहायता

कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना होने पर किसानों को दी जाने वाली सहायता

खेती-किसानी का काम करते समय किसान किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते है। कई बार दुर्घटनावश अंग भंग अथवा किसान की मृत्यु तक हो जाती है, जिससे पीड़ित किसान परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक संबल देने की दृष्टि से राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना चलाई जा रही है। 

योजना के तहत राज्य में कृषि कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं में कृषक एवं खेतिहर मजदूर की मृत्यु होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ किसान ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं। राज्य में बीते 4 वर्षों में 10 हजार से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।

कब कितने रुपए की सहायता दी जाएगी 

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के माध्यम से किसानी का काम करते समय दुर्घटनावश अंग भंग होने अथवा मृत्यु होने पर किसान को 2 लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाता है। इसमें अंग-भंग होने की स्थिति में जैसे की रीड की हड्डी टूटने, सिर पर चोट लगने से कोमा में जाने , दोनों हाथ, दोनों पैर, दोनों आंख अथवा कोई एक अंग कटकर अलग होने पर 50 हजार रुपये की मदद दी जाती है। योजना के तहत एक अंग विकलांगता पर 25 हजार रुपये, एक अंगुली कटने पर 5 हजार, दो अंगुली कटने पर 10 हजार और चार अंगुली कटने पर 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें   किसान सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन एवं पम्प सेट लेने के लिए 8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

10 हजार किसानों को दिया गया योजना का लाभ

इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री प्रमोद कुमार सत्या ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में 10 हजार 237 किसानों को मंडी समितियों के जरिये 151 करोड़ 92 लाख 3 हजार रुपये का भुगतान किया गया हैं। जिनमें से दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक 989 किसानों को 1381.98 लाख रुपये का, वर्ष 2019-20 में 2 हजार 981 किसानों को 4303.50 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। 

वहीं वर्ष 2020-21 में 2 हजार 275 किसानों को 3457.10 लाख रुपये का, वर्ष 2021-22 में 2 हजार 806 किसानो को 4227.10 लाख रुपये का एवं 2022-23 में सितम्बर माह तक एक हजार 186 किसानों को 1822.35 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

योजना का लाभ लेने के लिए किसान कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सरकार ने किसानों को योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप