back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, सितम्बर 11, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं...

किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं खरीफ फसलों के उन्नत बीज

अनुदान पर खरीफ फसलों के बीज का वितरण

खरीफ फसल की बुवाई से पहले राज्य सरकारें उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है | जिससे किसान कम कृषि लागत में खरीफ फसल का अधिक से अधिक उत्पादन कर लाभ कमा सकें | इसके तहत झारखण्ड राज्य सरकार ने खरीफ फसलों के उन्नत एवं प्रमाणित बीज किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर देने का फैसला लिया है | राज्य सरकार योजना के प्रति किसानों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए किसान रथ से प्रचार कर रही है | जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके |

राज्य के कृषि मंत्री बादल ने पूर्व में किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज देने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से मदद नहीं मिलने के कारण 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर ही बीज दिया जा रहा है | किसान समाधान झारखंड में राज्य के किसानों को मिलने वाली खरीफ फसल के बीज की सब्सिडी की जानकारी लेकर आया है |

सब्सिडी के बाद किसानों को किन दामों पर मिलेंगे बीज

खरीफ फसल के सभी फसलों के बीजों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है | फसलों के अलग अलग बीजों के दाम एवं अनुदान के बाद वह बीज किसानों को किस रेट पर दिए जाएंगे उसकी जानकारी इस प्रकार है:-

धान प्रमाणित के बीज पर अनुदान

प्रमाणित धान के बीज का सरकारी मूल्य 36.99 रुपये/ किलोग्राम है | इस पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 18.495 रुपये/किलोग्राम दे रही है | किसान को प्रमाणित धान का बीज 18.495 रूपये प्रति किलोग्राम मिलेगा |

यह भी पढ़ें   किसान अभी सब्जियों की इन उन्नत किस्मों की कर सकते हैं बुआई, पूसा संस्थान ने जारी की सलाह
धान संकर के बीज पर अनुदान

संकर धान का सरकारी मूल्य 31 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है | इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 15.50 रुपये प्रति किलोग्राम दिया जा रहा है | किसान को यह बीज 15.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगा |

मक्का के बीज पर अनुदान के बाद रेट

अभी मक्का क मूल्य सरकार ने 212 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है | इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 106 रूपये प्रति किलोग्राम दी जा रही है | किसान को मक्का का बीज 106 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगा |

अरहर के बीज पर अनुदान के बाद रेट

अभी अरहर का मूल्य 110 रूपये प्रति किलोग्राम राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है | इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 55.50 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जा रहा है | किसान को सब्सिडी के बाद यह 55.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगा |

उड़द के बीज पर अनुदान के बाद रेट

अभी उड़द का मूल्य 133 रूपये प्रति किलोग्राम राज्य सरकार ने निर्धारित किया है | इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 66.50 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जा रहा है | किसान को उड़द का बीज 66.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगा |

मूंग के बीज पर अनुदान के बाद रेट

अभी मूंग का मूल्य 145.00 रूपये प्रति किलोग्राम राज्य सरकार ने निर्धारित किया है | इस पर 50 प्रतिशत यानि 72.50 रूपये की सब्सिडी दिया जा रहा है | किसान को मूंग का बीज 72.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगा |

यह भी पढ़ें   किसान अभी खेत में लगा सकते हैं यह फसलें, वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह
मूंगफली के बीज पर अनुदान के बाद रेट

अभी मूंगफली के बीज का मूल्य राज्य सरकार के द्वारा 118.00 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है | इस पर 50 प्रतिशत यानि 59.00 की सब्सिडी दिया जा रहा है | किसान को मूंगफली के बीज 59.00 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेंगे |

धान संकर के बीज पर अनुदान के बाद रेट

संकर धान का मूल्य 19.00 रूपये प्रति किलोग्राम राज्य सरकार ने निर्धारित किया है | इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 9.50 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जा रहा है | किसान को या बीज 9.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिलेंगे |

कितना बीज दिये जाने का लक्ष्य है ?

खरीफ फसल का उत्पादन बढाने के लिए राज्य के किसानों को सब्सिडी पर खरीफ फसल का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है | इसके लिए अलग–अलग फसल का अलग–अलग लक्ष्य रखा गया है |

  • पहले चरण में 26,677.5 क्विंटल धान के बीज किसानों को अनुदानित दर पर दिए जाएंगे |
  • मक्का का 5310 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर दिए जाएंगे,
  • अरहर का 1700 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर दिए जाएंगे,
  • मूंग का 980 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर दिए जाएंगे,
  • मूंगफली का 810 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर दिए जाएंगे |
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें