back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारकम्बाईन हार्वेस्टर सब्सिडी पर लेना चाहते हैं तो यह कार्य जल्द करें

कम्बाईन हार्वेस्टर सब्सिडी पर लेना चाहते हैं तो यह कार्य जल्द करें

कम्बाईन हार्वेस्टर अनुदान पर लेने के लिए यह कार्य करें

वर्ष 2109-20 कम्बाईन हार्वेस्टर प्राप्त करने वाले किसानों की सूचि आ गई है | इस सूचि के अनुसार ही किसानों को हार्वेस्टर उपलब्ध कराया जायेगा | मध्य प्रदेश के सभी जिलों के 4 किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा | योजना के तहत सूचि के ऊपर से 4 किसानों को इस वर्ष का हार्वेस्टर दिया जायेगा | अगर सूचि में ऊपर से 4 किसान में से कोई भी नहीं लेना चाहता है तो वोटिंग लिस्ट के किसानों को दिया जायेगा |

हार्वेस्टर प्राप्त करने के लिए किसानों को 5 सितम्बर तक दस्तावेज सत्यापित करना था किन्तु अपरिहार्य कारणों से बढ़ाकर 09/09/2019 कर दी गयी है | कृषक अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन तथा डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति 09 / 09 2019 तक सम्बंधित जिला सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में जमा कर पायेंगे |

कंबाइन हार्वेस्टर लेने हेतु योजना इस प्रकार है 

मध्य प्रदेश राज्य सरकार अपने प्रदेश के किसानों को प्रति वर्ष कम्बाईन हार्वेस्टर देती है | इसके लिए सरकार प्रत्येक जिले के लिए 4 किसानों का चयन किया गया है | यदि 4 किसान नहीं लेते है तो आवेदन किये हुये किसानों में से पीछे के किसानों को दिया जाता है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने 5 लाख 60 हजार किसानों को जारी किया 258 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम

इस वर्ष 5 अगस्त से 19 अगस्त तक किसानों को MP Online पोर्टल पर आवेदन करना रहता है | जिसमें 3 प्रकार के हार्वेस्टर उपलब्ध थे | इन सभी पर अनुसूचित जाती के किसानों के लिए 50 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है  |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप