Home किसान समाचार सब्सिडी पर कृषि यन्त्र एवं सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं तो 14...

सब्सिडी पर कृषि यन्त्र एवं सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं तो 14 से 17 फरवरी तक यहां आयें

krishi yantra avam sinchai yantra subsidy

अनुदान पर कृषि यन्त्र एवं सिंचाई यंत्र

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने का इंतजार किसानों को वर्ष भर रहता है | जिससे कम मूल्य पर अपने सुविधा के अनुसार कृषि में उपयोग होने वाली कृषि यत्रों को खरीद सके | कुछ कृषि यंत्र केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से तथा कुछ कृषि यंत्र राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर दिए जाते हैं | सभी राज्य अपने प्रदेश के किसानों के लिए समय–समय पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगते हैं तथा उस आवेदन पर चयनित किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाते हैं |

इसी तहत बिहार कृषि विभाग ने राज्य के किसानों के लिए आवेदन मांगे थे | किसानों के द्वारा किये गये आवेदन के अनुसार उनको कृषि यंत्रों उपलब्ध करवाए जाएंगे | इसके लिए सभी प्रखंडों में कृषि यंत्र मेला लगाया जा रहा है | इस बार 14 से 17 फरवरी तक पटना में कृषि यंत्र मेला का आयोजन किया जायेगा |

कृषि यंत्र के लिए मेला कब लगेगा ?

मेला अलग-अलग समय पर अलग–अलग प्रखंडों में लगाये जा रहे हैं | इन मेलों के लिए किसानों को पम्पलेट तथा गाडी में माईक लगाकर सूचित किया जाता है | पटना के गांधी मैदान में लगने वाला कृषि मेला 14 से 17 फरवरी 2020 तक है | यह मेला वर्ष 2011 से लगतार हर वर्ष लगाया जाता है |

कृषि यंत्र प्रदर्शनी–सह–किसान के लिए किसान कैसे आवेदन करें ?

यांत्रिक मेला में सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | किसान अपने पसंद के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के बाद एक आवेदन की कॉपी लेकर कृषि मेले में जाएँ तथा अपने आवेदन के अनुसार कृषि यंत्र का क्रय करें |

सब्सिडी के लिए आवेदन

बिहार के किसान आधार नंबर से Agriculture DBT Bihar में पंजीयन करें | पंजीयन करने के बाद 13 नंबर का एक पंजीयन नंबर प्राप्त होगा | उस पंजीयन नंबर से बिहार कृषि यांत्रिक की वेबसाईट से पसंद के कृषि यंत्र का आवेदन करें | कृषि यंत्रों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है |

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें 

किसान 81 प्रकार के कृषि यन्त्र ले सकते हैं अनुदान पर

बिहार कृषि यांत्रिक मेला में 81 प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे है | पिछले वर्ष 76 प्रकार के कृषि यंत्र दिया गया था | इस बार फसल अवशेष प्रबंधन के लिए उपयोग में आने वाले कृषि यंत्र भी शामिल किये गए हैं जिन पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जा रहा है |

कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी है ?

कुछ यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है तो वहीँ कुछ यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिया जा रहा है | इसी तरह अलग-अलग कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भी अलग–अलग है |

लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई के लिए स्प्रिंकल तथा ड्रिप पर राज्य सरकार के तरफ से 80 से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिया जा रहा है | फसलों पर कीटनाशक का छिडकाव करने के लिए ड्रोन के उपयोग वाली यंत्रों को भी विशेष तौर पेर शामिल किया गया है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन
Notice: JavaScript is required for this content.

3 COMMENTS

    • जी सर यह मध्यप्रदेश के लिए नहीं है | मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन के बाद चयन होने पर लेना होता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version