प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को पुरस्कार
देश में किसानों को प्रोत्सहित करने के लिए नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड रिफार्म्स (आत्मा) योजना का क्रियान्वन देश भर में किया जा रहा है | जिसके अंतर्गत ऐसे किसान जो फसल उत्पदान, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, दलहन-तिलहन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं उन किसानों को पुरस्कार दिया जाता है | यह पुरस्कार अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग होता है | इस योजना की तर्ज पर हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, बागवानी, मत्स्य पालन तथा दूरदर्शी सोच के साथ प्रगतिशील किसानों को प्रोतसाहित करने के उद्देश्य से प्रगतिशील किसान सम्मान योजना की शुरुआत की गई है |
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा की कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, बागवानी, मत्स्य पालन तथा दूरदर्शी सोच के साथ ‘प्रगतिशील किसान सम्मान योजना’ नाम से एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत कृषि मेलों (एग्रो समिट)में किसानों को सम्मानित किया जाएगा ताकि अन्य किसान उनसे प्रभावित होकर खेती की बेहतर तकनीक को अपनाने की ओर बढ़ें।
प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को दिया जाने वाले पुरस्कार
योजना के तहत पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसान को 5 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे | इसके अलावा द्वितीय स्थान के लिए दो किसानों को 3-3 लाख रुपये, तृतीय स्थान के लिए पांच किसानों को 1-1 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी । इसके अलावा 100 किसानों को 50-50 हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा।
श्री दलाल ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रगतिशील किसानों को ‘प्रगतिशील किसान ट्रेनर’ के रूप में भी चिन्हित करना है तथा एक प्रगतिशील किसान को जिम्मेवारी दी जाएगी कि वे अपने आसपास के कम से कम 10 किसानों को प्रेरणा दे कि किस प्रकार से कृषि एवं इससे जुड़े हुए पशुपालन एवं डेयरी, बागवानी, मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर तकनीक अपनाकर वह अपनी आय के स्त्रोत बढ़ा सकते हैं।