back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारधान बेचने में किसी भी तरह की समस्या है तो इस टोल...

धान बेचने में किसी भी तरह की समस्या है तो इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें

धान उपार्जन सम्बंधित समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर

किसानों के द्वारा धान बेचने का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है | राज्य सरकारों के द्वारा पंजीकृत किसानों से धान खरीदी कर रही है | इस वर्ष धान की खरीद केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2019–20 के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रूपये प्रति क्विंटल पर हो रही है तथा ए ग्रेड की धान को 1835 रूपये प्रति क्विंटल पर ख़रीदा जा रहा है | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों से 1815 रूपये खरीदी के साथ ही 685 रुपये का बोनस देने का वादा किया है | जिसे लेकर किसानों में एक ख़ुशी भी है | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने धान की खरीदी में किसनों को आने वाली किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए नंबर जारी किया है |

यदि किसानों को धान बेचने में समस्या है तो यहाँ कॉल करें

खरीफ वर्ष 2019–20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों की शिकायत, सुझाव एवं पूछताछ के लिए राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है | इस नम्बर पर किसान धान उपार्जन से सम्बंधित कोई भी समस्या के समाधान के लिए कॉल कर सकते हैं |

  • पहला नंबर है – 1967
  • दूसरा नंबर है – 1800 – 233 – 3663
यह भी पढ़ें   किसान 31 जुलाई तक यहाँ करें जमीन का पंजीयन और पाएँ 100 रुपये सहित लक्की ड्रा में करोड़ों रुपये जीतने का मौका 

किसान टोल फ्री नम्बर पर कब कॉल करें

कृषि विभाग के तरफ से जारी नंबर सप्ताह के सातों दिन चालू रहता है तथा यह हेल्पलाईन नंबर प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होगी | किसनों की सुविधा के लिए राज्य सरकार के कृषि विभाग के तरफ से यह नंबर जारी किया गया है | इस नंबर पर धान खरीदी संबंधित जानकारी दिया जायेगा |

किसान इस तरह की जानकारी जान सकते हैं
  • खरीदी केंद्र के बारे में जानकारी
  • धान बेचने के लिए टोकन की जानकारी
  • धान बेचने के बाद भुगतान की जानकारी

इसके अलवा धान से संबंधित कोई और भी समस्या है तो वह भी जानकारी मांग सकते हैं |

किसान यहाँ पर सुझाव भी दे सकते हैं 

किसान हेल्पलाईन के अतरिक्त अपनी शिकायत तथा सुझाव भी दे सकते हैं | इसके लिए राज्य कृषि विभाग के तरफ जारी वेबसाईट इस प्रकार है khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx जहाँ आप अपना शिकायत तथा सुझाव दर्ज करा सकते हैं |

यह भी पढ़ें   यदि आपके यहाँ भी है पुराना पेड़ तो सरकार देगी आपको पेंशन, बस यहाँ करना होगा आवेदन

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

24 टिप्पणी

  1. Sir मैं धान बेचा था 2/12/2021क़ो अभी पैसे प्राप्त नहीं हुआ बताया गया कि आप का आधार लिंक नहीं है। और पैसे आधार द्वारा में 3/12/2021को निकाल था किसान आईडी यह है नम्बर 1910002422 है सर अनुरोध किया जा रहा है कि आप हमारे अनुरोध को पुरा करें
    मकरध्वज राय
    गांव कोठिहार
    पोस्ट ओरा
    आजमगढ़

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप