back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारयदि फसल बीमा में कोई गलती है तो किसान अभी सही करवाएं

यदि फसल बीमा में कोई गलती है तो किसान अभी सही करवाएं

फसल बीमा पोर्टल पर पालिसियों का सृजन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने बीमा करवाया हैं उनका बीमा बैंक से हुआ होगा | लेकिन बीमा में बहुत से किसानों का डेटा में गलतियाँ है या उनके सही दस्तावेज अपलोड नहीं हो पाए हैं | इसको लेकर फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गयें है | वह किसान जिनका फसल बीमा तो हुआ है परन्तु उनके आवेदन में या दस्तावेज में किसी तरह की गलती हुई है वह अभी इन गलतियों का सुधार करवा सकते हैं |

फसल बीमा में गलती सुधार( जैसे दस्तावेज अथवा बैंक डाटा)

राजस्थान के कृषि आयुक्त ओमप्रकाश ने जानकारी दी है कि संबंधित बैंकों की और से किसानों के खातों में की गई कटौती कृषक प्रीमियम राशि के अनुरूप आधार मिसमैच पोर्टल पर विलेज मेपिंग नहीं होने एवं अन्य कारणों से वंचित रहे किसानों की फसल बीमा पालिसियों का सृजन किया जाना है |

किस वर्ष के फसल बीमा के लिए है ?

जिस किसान ने खरीफ 2018 तथा रबी 20118–19 में बीमा किया है | उन किसान के डेटा में गलती पाई गई है इसको लेकर राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा का पोर्टल खोला गया है | बैंकों द्वारा कृषक प्रीमियम कटौती करने के बाबजूद किन्हीं कारण से बीमा पोर्टल पर पालिसियों का सृजन नहीं होने वाले किसानों से अनुरोध किया है कि वह संबोधित बैंक शाखा में संपर्क कर पालिसियों का सृजन करवाना सुनिश्चित कर लें |

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

पॉलिसियों के सृजन हेतु पोर्टल कब खुलेगा ?

राजस्थान सरकार ने किसानों के खरीफ 2018 एवं रबी 2018 – 19 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधित बकाया डाटा अपलोड करने के लिए राष्ट्रीय प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल अंतिम रूप से 16 से 27 दिसम्बर तक खुला रहेगा |

किसान को क्या करना है ?

जिस किसान का डाटा गलत है वह एक बार अपने संबंधित बैंक से सम्पर्क करें | अगर किसी किसान को यह लगता है कि अगर उसका सब ठीक नहीं है तो भी वह एक बार बैंक से संपर्क करें |

अभी करवा सकते हैं किसान फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के द्वारा फसल बीमा का अंतिम दौर में चल रहा है | इसके लिए किसान अपने पास के बैंक में जाकर फसल बीमा करा सकते हैं | रबी फसल के लिए किसानों से बीमा राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम लिया जायेगा | अगर किसान के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया जा रहा है तो उस किसान से लोन का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में लिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   अब किसान यहाँ से सस्ते में ले सकेंगे नई उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप