रबी सीजन में बहुत से किसान ऐसे हैं जिनकी फसलों को पाले और शीतलहर के चलते काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में जिन किसानों को अभी तक फसल नुकसानी का मुआवजा नहीं मिला है वे किसान आवश्यक दस्तावेज जमा करके फसल खराबे का मुआवजा ले सकते हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ने डी.एम.आई.एस. पोर्टल खोला है।
इस संबंध में सीकर जिले के संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी फसल 2022-23 मे पाला एवं शीतलहर से प्रभावित किसान जिनके डेटा डी.एम.आई.एस. पोर्टल (DMIS Portal) पर अपलोड नही हुये है उन किसानों के डेटा अपलोड किये जाने के लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर स्तर से 26 अगस्त तक पोर्टल खोला गया है।
किसानों को जमा करना होगा यह दस्तावेज
संयुक्त निदेशक ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों की फसलों को पाले और शीतलहर से नुक़सान हुआ था वे किसान रबी फसल 2022-23 के खराबे का अनुदान प्राप्त करने के लिए अपने पटवारी को आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़ा जनाधार व बैंक पासबुक की प्रति 26 अगस्त तक जमा करवा दें। जिसके बाद मुआवज़े की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।