back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचारडीएपी, एनपीके एवं अन्य खादों के दामों में की गई भारी...

डीएपी, एनपीके एवं अन्य खादों के दामों में की गई भारी वृद्धि, जानें क्या है नए भाव

डीएपी, एनपीके एवं अन्य खादों के दाम Price Rate

पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के बीच कोरोना काल में किसानों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है | अभी हाल ही के दिनों में कई निजी कंपनियों ने डीएपी, एनपीके एवं अन्य रासायनिक खादों के दाम बढ़ा दिए हैं परन्तु सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने पुराने स्टॉक वाले रासायनिक खाद (उर्वरक) को पुरानी कीमतों पर ही किसानों को देने को कहा था | इसके अलावा एक आदेश जिसमें इफ्को IFFCO डीएपी, एनपीके आदि रासायनिक खादों के दामों में वृद्धि की खबर सामने आई थी जिसे उस समय तो ख़ारिज कर दिया गया था परन्तु अब ऐसा लग रहा है जैसे वह कीमतें किसानों के लिए नए पैकेट पर लागू की जाएगी | जिससे किसानों को अब खरीफ-2021 सीजन में नई बोरी पर प्रिंट एमआरपी पर ही रासायनिक खाद लेना होगा | 

अभी हाल ही में छतीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने रासायनिक उर्वरकों में, विशेषकर डीएपी के दाम में प्रति बोरी लगभग 700 रुपये की वृद्धि किए जाने पर चिंता जताई थी | अब मध्य प्रदेश सरकार ने रासायनिक उर्वरकों के बढे हुए मूल्य को इसी खरीफ सीजन 2021 के लिए लागू कर दिया है | दरअसल 7 मई 2021 के जारी लेटर में यह बताया गया है की राज्य में सहाकरी समिति किसानों को बढ़े हुए मूल्य पर किसानों को उर्वरक देगी | हाँ इतना जरुर कहा गया है कि पहले से स्टाक उर्वरक को पुराने प्रिंट रेट पर ही बेचें |

यह भी पढ़ें:  सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को करना होगा ऑनलाइन पंजीयन

DAP, NPK एवं अन्य रासायनिक खादों का नया दाम (PRICE) क्या रहेगा?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी नए शासनादेश के अनुसार खरीफ-2021 में डीएपी की 50 किलोग्राम की एक बोरी अब किसानों को 1900 रुपये मिलेगी | वहीँ एनपीके (12.32.16) प्रति बोरी (50 किलोग्राम) 1800 रुपये में किसानों को मिलेगी | इसके अलावा एनपीके (10.26.26) प्रति बोरी (50 किलोग्राम) 1775 रुपये में किसानों को दी जाएगी | हालांकि आदेश में यह साफ़ किया गया है कि पुराने एमआरपी (MRP.) पर प्रिंटेड रासायनिक खाद पुरानी दरों पर ही बेचीं जाएगी | इन दामों में राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा लिए जाने वाला टैक्स जी.एस.टी. जुड़ा हुआ है |

खरीफ 2021 के लिए उर्वरक समन्वय समिति की बैठक दिनांक 7.5.2021 में  विक्रय के लिए उर्वरक की निर्धारित दरें
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News