एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना हेतु आवेदन
परंपरागत फसलों के अलावा अन्य फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसान नगदी उपज लगाकर अधिक आय प्राप्त कर सकें | सभी सरकारें फसलों की खेती को बढ़ाबा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है इसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है | एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना देश के सभी राज्यों में लागू है क्योकि यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है |परन्तु हर राज्य सरकारें अलग-अलग समय पर इसके लिए आवेदन किसानों से लेती है ताकि इच्छुक किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सके | अभी उत्तरप्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन मांगे हैं. किसान समाधान इसकी पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आया है |
योजना क्या है एवं किस राज्य के लिए है ?
इस योजना के तहत अभी आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमंत्रित किये गए है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यानिकी विभाग के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में किसानों एवं उद्यमियों हेतु 50 प्ररिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है |
फलों एवं मसलों की खेती पर कितना अनुदान दिया जा रहा है ?
किसानों एवं उद्यमियों हेतु नवीन उद्यान रोपण के अंतर्गत आम, अमरुद, केला के लिए अधिकतम 4 हेक्टेयर प्रति लाभार्थी अनुदान व्यवस्था है | इसमें इकाई लागत का 40 से 50 प्रतिशत, जो आम में 12750 रुपए, अमरुद के लिए 19,177 रुपए व केला टिशू कल्चर में 40,985 रुपये प्रति हेक्टेयर अधिकतम अनुदान की व्यवस्था है |
इसी प्रकार मसाला क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत लागत इकाई का 40 प्रतिशत तक का अनुदान अधिकतम 4 हेक्टेयर प्रति लाभार्थी प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है | इसी प्रकार मशरूम उत्पादन सरक्षित खेती, एकीकृत तुड़ाई उपरांत प्रबंधन में विभन्न प्रकार के लगत पर अनुदान दिया जा रहा है |
किसान अनुदान लेने हेतु कहाँ आवेदन करें ?
एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत इन कार्यक्रमों के लिए जिला उद्यान अधिकारी के साथ साथ विभाग की वेबसाइट UP Horticulture Department या भारत सरकार उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट पर भी योजना की जानकारी ले सकते हैं | किसान एवं उद्यमी अनुदान प्राप्त करने के लिए अपने जनपद के जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क का योजना का लाभ ले सकते हैं |
क्या वर्मी कंपोस्ट की बड़ी इकाई लगाने मे सरकार द्वारा कृषको को सब्सिडी मिलती है कहा आवेदन किया जा सकता है
किस राज्य से हैं ?
स्प्रिंकलर सेट की जरूरत है कैसे आवेदन करें।
Up me bhi mil rha h framer credit
जी फलों एवं सब्जयों पर अनुदान हैं आप आवेदन कर सकते हैं |
S
सैर ऊर्जा