back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहगाजर घास खरपतवार को किस प्रकार नष्ट करें

गाजर घास खरपतवार को किस प्रकार नष्ट करें

गाजर घास खरपतवार को किस प्रकार नष्ट करें

खरपतवार प्राचीन काल से ही मनुष्य के लिये समस्या बने हुये हैं, खेतों में उगने पर यह फसल की पैदावार व गुणवता पर विपरीत असर डालते हैं | मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी यह बहुत बुरा असर डालते हैं और कई खरपतवारों की वजह से (जैसे गाजर घास) मनुष्य को कई घातक बिमारियों का सामना करना पड़ता हैं |

गाजर घास बहुत ही खतरनाक खरपतवार हैं | इसका वैज्ञानिक नाम पारथेनियम हिस्ट्रोफोरस है, इसको कई अन्य नामों से भी जाना जाता हैं जैसे काग्रेंस घास, सफेद टोपी, छंतक चांदनी आदि |

रोकथाम 

  • रपतवारों के प्रवेश एवं उनके फैलाव को रोकने हेतु सख्त कानुन बनाये गये हैं उनका सख्ती से पालन करना चाहिए व दण्ड का प्रवधान भी रखना चाहिये |
  • इस खरपतवार को फूल आने से पहले उखाड़ कर जला देना चाहिये ताकि इसके बीज न बन पायें व न ही फैल पायें | खरपतवार को उखाड़ते समय दस्तानों व सुरक्षात्मक कपड़ों का प्रयोग करना चाहिये | सामूहिक तौर पर अगर हम इकट्ठे होकर इसे नष्ट करें तो पार्को और काँलोनियों को भी हम साफ रख सकते हैं |
  • अनउपजाऊ भूमि पर उगी गाजर घास के ऊपर 20 प्रतिशत साधारण नमक का घोल बनाकर छिड़काव करें |
  • शाकनाशियों के प्रयोग से इस खरपतवार को आसानी से खत्म किया जा सकता हैं | शाकनाशी रसायनों में ग्लाईफोसेट, 2,4-डी, मेट्रीब्युजिन, एट्राजीन, सिमेजिन, एलाक्लोर व डाइयूरान आदि प्रमुख हैं जिनसे इस घास का नियंत्रण किया जा सकता हैं | अगर घास कुल की वनस्पतियों को बचाते हुये केवल गाजर घास को ही नष्ट करना हैं तो मेट्रीब्युजिन का ही प्रयोग करना चाहिये |
  • गाजर घास का नियंत्रण करने के लिये हम इसके प्राकृतिक शत्रुओं मुख्यत: कीटों, रोग के जीवाणुओं एवं वनस्पतियों का प्रयोग भी कर सकते हैं | मैक्सिकन बीटल ( जाइगोग्रामा बाईकोलोराटा ) जो इस खरपतवार को बहुत मजे से खाता है इसके ऊपर छोड़ देना चाहिए| इस कीट के लार्वा और वयस्क पत्तियों को चटकर गाजर घास को सुखाकर मार देते हैं|
  • अकृषित क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी फसलों ( केसिया सिरेसिया, केसिया टोरा एवं टेफरोशिया परपुरिया ) को उगाकर हम इस खरपतवार को नष्ट कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें   इस साल कपास की अधिक पैदावार लेने के लिए किसान रखें यह 5 सावधानियाँ

यह भी पढ़ें: किसान भाई खरपतवार नियंत्रण कैसे कर सकते है जानने के लिए इसे पढ़े |

यह भी पढ़ें:खरपतवारनाशी दवाओं के रासायनिक एवं कुछ व्यापारिक नाम

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें