बोरिंग से सिंचाई के लिए मोटर का चुनाव कैसे करें ?
पानी का स्तर नीचे जाने के कारण भूमि से पानी निकालना उतना ही मुश्किल होता जा रहा है तो दूसरी तरफ मौसम का साथ नहीं देने के कारण खेती के लिए सिंचाई करना मुश्किल होता जा रहा है | देश में सरकार सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ाते जा रह है तो उसी अनुपात में पानी की जरुरत भी बढ़ती जा रहा है | जिससे बोर तथा कुँए से पानी निकलना जरुरी हो गया है | जिस रफ्तार से पानी की स्तर गिरता जा रहा है उसी रफ्तार से बोर से पानी निकलने के लिए अधिक पावर की मोटर की जरूरत पड़ रही है | इसका कारण यह है की कम पावर की मोटर अधिक गहराई से पानी नहीं निकाल पाती है या बहुत कम मात्रा में निकल पाता है |
कौन सी मोटर है बेहतर
किसान को यह जानना जरुरी है की कौन सी मोटर सिंचाई के लिए सही रहेगी ? कौन सी मोटर कितने फीट की गहराई से पानी निकाल सकते हैं ? कितने तरह की मोटर होती है तथा अलग – अलग मोटर में क्या अंतर है ? इन सभी की जानकारी किसान समाधान आपके लिए लेकर आया है |
किसान जब मोटर दुकान पर पहुंचते हैं तो समर्सिबल मोटर के ऊपर कुछ इस तरह लिखा रहत है | 5-8, – 10, 7 – 12 लिखा रहता है | अक्सर किसान यह ध्यान नही देते हैं की इसका मतलब क्या होता है | जबकि इसी नंबर में सभी कुछ लिखा रहता है | जिससे यह ज्ञात होता है की कौन सी मोटर कितने फीट से पानी बाहर निकाल सकती है इसलिए यह सभी कुछ जानना जरुरी रहता है |
यदि किसी भी मोटर के ऊपर यह लिखा रहता है 5 – 8 इसका मतलब यह होता है की 5 हार्स पावर (एच.पी.) की मोटर तथा 8 स्टेज का पम्प है | 6 – 10 का मतलब यह होता है की 6 हार्स पावर का मोटर तथा 10 स्टेज का पम्प, 7 – 12 का मतलब यह होता है की 7 हार्स पावर का मोटर तथा 12 स्टेज का पम्प | पहला नंबर मोटर का होता है जो हार्स पावर में रहता है तथा दूसरा नंबर पम्प का होता है जो स्टेज के रूप में रहता है |
अब यह सवाल आता है की स्टेज का मतलब क्या होता है | इसका मतलब साफ है कि स्टेज का मतलब पम्प के इम्पेलर से रहता है | एक स्टेज में एक इम्पेलर होता है दो में दो इम्पेलर होता है इसी तरह स्टेज की संख्या बढती जाती है तो उसी तरफ इम्पेलर की भी संख्या बढती जाती है |
अधिक इम्पेलर की क्या जरूरत पड़ती है ?
किसान भाई एक बात का ध्यान रखना होगा की किसी भी मोटर पम्प से पानी ज्यादा या कम देना मोटर पर निर्भर नहीं करता है बल्कि यह पम्प के स्टेज पर निर्भर करता है | जिस पम्प में स्टेज ज्यादा होगा वह पानी कम देगा तथा जिस पम्प में स्टेज कम होगा वह पानी ज्यादा देगा | लेकिन अधिक गहराई से पानी बहार निकालने की क्षमता पम्प की स्टेज पर निर्भर करती है | अधिक स्टेज की पम्प अधिक गहराई से पानी निकलता है तो कम स्टेज का पम्प कम गहराई से पानी निकलता है |
पम्प कितने तरह की होते है ?
अगर आप पम्प दुकान पर पम्प खरीदने जाते हैं तो पम्प के ऊपर लिखा रहता है V – 6 या V – 4 पम्प | अब यह सवाल आता है की V – 6 या V – 4 पम्प क्या है ? यह नंबर पम्प की इम्पेलर की बनावट होता है | तथा मोटर का साईज रहता है | V – 6 मोटर का मोटाई अधिक तथा लम्बाई कम रहता है रहता है जबकि V – 4 मोटर की मोटाई V – 6 मोटर से कम होता है तथा लम्बाई अधिम रहता है | इम्पेलर में भी V – 6 साईज के पम्प का बड़ा होता है जबकि V – 4 साईज के मोटर का इम्पेलर छोताहोता है | इसके अलवा V – 6 मोटर अधिक गहराई से पानी निकाल सकता है जबकि V – 4 मोटर V – 6 से कम गहराई से पानी निकाल सकता है |
कौन सी मोटर कितनी गहराई से पानी निकाल सकता है ?
V – 6 मोटर पम्प का इम्पेलर एक स्टेज से 30 फीट की गहराई से पानी निकाल सकता है जबकि V – 4 साईज की मोटर पम्प 15 से 18 फीट की गहराई से पानी निकाल सकती है | अगर किसी मोटर के ऊपर 5 – लिखा है जो V – 6 मोटर है तो इसका मतलब यह हुआ की 5 एचपी का मोटर तथा 8 स्टेज का पम्प है | अगर एक स्टेज 30 फीट की गहराई से पानी निकाल सकता है तो इसका मतलब यह हुआ की 8 स्टेज के पम्प 240 फीट की गहराई से पानी निकाल सकता है | इसी तरह आप अलग – अलग मोटर स्टेज के मोटर पम्प से अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते हैं |
दूसरी तरफ अगर मोटर पर 5 – 8 लिखा है तथा V – 4 मोटर है तो यह मोटर पम्प का एक स्टेज 15 फीट से पानी निकाल सकता है जो 8 स्टेज में 120 फीट की गहराई से पानी निकाल सकता है |
क्या मोटर के करण भी बोर से पानी निकालने पर असर पड़ता है ?
जी बिलकुल 3 हार्स पावर की मोटर 150 से 200 फीट की गहराई के लिए उपयुक्त है तथा 200 फीट से 400 फीट की गहराई से पानी निम्कलने के लिए 5 हार्स पावर के मोटर का उपयोग करना चाहिए | 400 फीट की अधिक गहराई के लिए 7 हार्स पावर का मोटर उपयोग करना चाहिए |
Sir mera borwell 70 feet hai
50 feet se pani aana shuru hua tha
1.5 se 2 inchi pani lg rha h
Kon si motor pump dale
9098298238 पर कॉल करें |
1200 फिट की गहराई की ट्यूबवेल से पानी निकालने के लिए कितने की मोटर और सोलर सिस्टम की जरूरत होगी
9098298238 पर कॉल करें |
Sir meri pluga company ki moter hai 5 hp 20 stege v4 hai pump 230 ft ki gahrai par padi hai volt 200 to 260 tak aata hai amp 28 to 31 amp leti hai pani me pressure nahi aata reply please sir
9098298238 पर कॉल करें |
30 fit se pani nikalne ke liye kon sa motar thik rhega
हमारे यहा 300 फीट की बोअरवेल है…240फीट पर मोटर डाली है. मोटर 3एचपी 8स्टेज की है..5 मिनिट पाणी प्रेशर से आता है बाद मे प्रेशर कम हो जाता है ओर लगातार वैसा ही कम प्रेशर रहता है…
Mera yaha water lable 60 feet per hai 10HP ki samarsabil pump ha ,borwell 120 feet depth ka ha ,pump kitna depth per rakhi Jaya.
Sir mera Bor 125 feet hai jisme 40 feet se pani milna suru huwa hai ab aap bataiye ki mai kitna hp /ya kitane staige kI motor pump dale please sir hame jarur bataye
Sir mera Bor 125 feet hai jisme 40 feet se pani milna suru huwa hai ab aap bataiye ki mai kitna hp /ya kitane staige kai please sir hame jarur bataye
Wind energy se Water harvesting unit plant cost
Batao
सर इसके लिए आपको कंपनी से ही सम्पर्क करना होगा जिस कंपनी का आपको लगवाना है |
Mera bor pani kam dhe raha 10hpmotar ha 8estek pamp ha 125ampular ka
पानी कितना नीचे है आपके यहाँ |
मेरा बोरिंग के पानी में मिट्टी आ रहा था तो फ्लशिंग करवाए 1 – 2 महीना ठीक चला अब पानी रुक रुक कर आ रहा है बोरिंग वाला मोटर में प्रॉब्लम बता रहा है क्या करें
कोई और मोटर लगाकर एक बार चेक करवाएं | अधिक जानकारी के लिए अपने यहाँ के सिंचाई विभाग में सम्पर्क करें |
श्रीमान जी मैं सोलर सिस्टम के द्वारा अपने ट्यूबवेल जो कि 25 – 30 फूट गहराई से पानी निकाल रहा है, कौन सा पंप सेट इस्तेमाल कर सकता हूँ कितने hp का और कितने स्टेज का
कोई साथी नवीन समरसेबुल बोरिंग में प्रयुक्त होने वाले सही उपकरणों की जानकारी देगें
सर क्या जानकारी चाहिय ? सोलर में या बिजली में ?
Nice pci
M Kidman samasya
Ka har samadhan chahta houn
जी सवाल स्पष्ट करें |