back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारइस वर्ष किसानों को दिया गया सबसे अधिक ब्याज मुक्त फसली ऋण

इस वर्ष किसानों को दिया गया सबसे अधिक ब्याज मुक्त फसली ऋण

ब्याज मुक्त फसली ऋण 

किसानों को कृषि में निवेश के लिए आवश्यक पूँजी उपलब्ध कराने के लिए कम ब्याज दरों पर फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसानों को यह ऋण वर्ष में दो बार रबी एवं खरीफ फसलों के लिए दिया जाता है। राजस्थान सरकार किसानों को यह ऋण सहकारी बैंक से बिना किसी ब्याज के उपलब्ध करा रही है। राज्य में इस बार पहली बार एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण वितरण का रिकॉर्ड बना है।

राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 29.71 लाख किसानों को 19 हजार 740 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण वितरित किया गया है।

3 लाख से अधिक नए किसानों को दिया गया लोन

सहकारिता मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में खरीफ सीजन में 98 हजार 320 नए किसानों को 180 करोड़ रूपये का तथा रबी सीजन में 2 लाख 19 हजार 249 नए किसानों को 367 करोड़ रूपये का सहकारी फसली ऋण वितरित किया गया। इस प्रकार कुल 3 लाख 17 हजार 569 नए सदस्य किसानों को 547 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें   सरकार ने 5 लाख 60 हजार किसानों को जारी किया 258 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम

2012-13 से किसानों को दिया जा रहा है ब्याज मुक्त फसली ऋण

सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2019-20 में 9541.02 करोड़ रूपये, वर्ष 2020-21 में 15235.38 करोड़ रूपये, वर्ष 2021-22 में 18101.68 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2022-23 में 19740.87 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के पूववर्ती कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012-13 में किसानों के हित में ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण प्रारंभ किया गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप