back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, अक्टूबर 16, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहकिसान भाई मोटर से चलने वाले क्रॉप कटर से करें गेहूं...

किसान भाई मोटर से चलने वाले क्रॉप कटर से करें गेहूं की कटाई

मोटर संचालित क्राप कटर मशीन

कृषि में जहाँ किसान पहले वर्ष में एक या दो फसल ले पाते थे वही अब कृषि यंत्रों की मदद से कम समय में कृषि कार्यों को पूर्ण करके तीन फसलें लेने लगे हैं | कृषि यंत्र से जहाँ कम समय में कार्य पूर्ण हो जाते हैं वही इससे फसल उत्पदान की लागत भी कम होती है खासकर छोटे कृषि यंत्रों से | भारत में छोटे एवं मध्यवर्गीय किसानों के लिए छोटे कृषि यंत्रों को विकसित किया जा रहा है | सरकार द्वारा इनके उपयोग को बढ़ावा भी दिया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भी दी जाती है | छोटे किसानों के बीच इन छोटे कृषि उपकरणों को लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है, जिससे कृषि श्रमिकों और किराए की मशीनों पर उनकी निर्भरता कम की जा सके | किसान समाधान गेहूं कटाई के समय को देखते हुए कटाई के लिए उपयुक्त मोटर संचालित क्रॉप कटर की जानकारी लेकर आया है |

मोटर संचालित क्राप कटर

क्राप कटर मशीन पके हुए गेहूं को जमीन से लगभग 15 से 20 से.मी. की ऊँचाई से काट सकती है | क्रॉप कटर से काटने की चोडाई 255 सेमी तक होती है वहीँ इसमें 48 से 50 सीसी की शक्ति से चल सकती है | इसका बजन 8 किलो से लेकर 10 किलोग्राम तक होता है | यह पेट्रोल से चलने वाला यंत्र है जिसमें एक बार में 1.2 लीटर पेट्रोल तक भरा जा सकता है |  मशीन में एक गोलाकार आरा ब्लेड, विंडरोइंग सिस्टम, सेफ्टी कवर, कवर के साथ ड्राइव शाफ़्ट, हैंडल, ऑपरेटर के लिए हैगिंग बैंड पेट्रोल टैंक, स्टार्टर नांब , चोक लीवर और एयर क्लीनर होते हैं | ब्लेड, इंजन द्वारा संचालित एक लंबी ड्राइव शाफ़्ट के माध्यम से घूमता है | 25 से.मी. की ऊँचाई और 12 से.मी. के ब्लेड त्रिज्या के बराबर आधे बेलन के आकार की एक एलुमिनियम शीट को काटने वाले ब्लेड के उपरी भाग में फिट किया जाता है | फसलों को इकट्ठा करने में आसानी के लिए एक समान पंक्ति बनाने के लिए एक गार्ड लगाया जाता है |

यह भी पढ़ें   किसान इस समय करें खेतों की जुताई, मिलेंगे कई फायदे

गेहूं की कटाई में लागत अनुपात

किये गए अध्ययन के अनुसार इस मशीन से एक एकड़ गेहूं की कटाई में औसतन लगभग 16 घंटे लगते हैं, जिसमें 12 घंटे के उत्पादक समय की लागत 1716 रूपये और 4 घंटे के अनुत्पादक समय की लागत 210 रूपये के लगभग आती है | हंसिया से एक एकड़ गेहूं की कटाई में लगभग 176 मानव घंटे लगते हैं | जिसका कुल खर्च 7,744 रूपये आता है | इस अध्ययन से पता चलता है कि हंसिया की तुलना में क्राप कटर से गेहूं कटाई में श्रम लागत में 4 गुना तक कमी आती है |

क्राप कटर मशीन में ब्लेड का उपयोग फसल के अनुसार करें 

मोटर संचालित क्राप कटर मशीन में ब्लेड का उपयोग फसल के पौधे के अनुसार किया जा सकता है | ज्यादा दांत वाले ब्लेड का उपयोग मोटे तथा कड़क पौधे की कटाई के लिए किया जाता है तथा कम दांत वाले ब्लेड का उपयोग मुलायम तथा पतले पौधे के लिए किया जाता है |

दांतों की संख्या तथा उसका उपयोग

  1. 120 दांत वाले ब्लेड का उपयोग – 120 दांतों वाले ब्लेड का उपयोग गेहूं, मक्का आदि फसलों की कटाई के लिए किया जाता है |
  2. 60 और 80 दंतों वाले ब्लेड का उपयोग – 60 तथा 80 दानों वाले ब्लेड का उपयोग चारा काटने के लिए किया जाता है |
  3. 40 दांतों वाले ब्लेड का उपयोग – 40 दांतों वाले ब्लेड का उपयोग 2 इंच मोती वाले पौधे को काटने के लिए किया जाता है |
यह भी पढ़ें   किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन

मोटर संचालित क्रॉप कटर की कीमत (लागत)

मशीन की कीमत सामान्यतः बाजार में लगभग 16 हजार से 32,000 तक होती है |  इंधन में लगभग 1 लीटर प्रति घंटे की दर से खपत होती है | इसे एक बार लेने के बाद आप 5 वर्ष तक आसानी से उपयोग कर सकते हैं | इसमें आने वाली अन्य खर्चों में ऑइल का खर्च एवं यदि कुछ खराबी आ जाये तो मरम्मत के लिए खर्च जो बहुत ही कम होता है की आवश्यकता पड़ती है |

मशीन चलाते समय सावधानियां

मशीन को चलाने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जो इस प्रकार है |

  • पुराने घिसे हुए या क्षतिग्रस्त ब्लेड का उपयोग नहीं करना चाहिए |
  • मशीन चलाते समय सुरक्षा के लिए उपकरण पहनना चाहिए |
  • काम करने के बाद मशीन को सूखे कपड़े से साफ़ करें |
  • ईंधन भरने के लिए फ्यूल कैप निकलने से पहले इंजन बंद कर दें | एक घंटे तक लगातार चलाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए मशीन बंद कर देना चाहिए |
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News