back to top
मंगलवार, अप्रैल 16, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहहरी खाद के लिए उपयुक्त फसलें एवं उनको लगाने का सही समय

हरी खाद के लिए उपयुक्त फसलें एवं उनको लगाने का सही समय

हरी खाद के लिए उपयोगी फसलें

रासायनिक खादों के अधिक उपयोग एवं अधिक समय तक खेत में फासले लेने से खेत की मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बहुत अधिक नुकसान होता है ऐसे में इनकी क्षतिपूर्ति हेतु व् मिट्टी की ऊपजाऊ शक्ति को बनाये रखने के लिए हरी खाद एक उत्तम विकल्प है | बिना गले-सड़े हरे पौधे (दलहनी एवं अन्य फसलों) को जब मृदा की नत्रजन या जीवांश की मात्रा बढ़ाने के लिए खेत में दबाया जाता है तो इस क्रिया को हरी खाद देना कहते है |

हरी खाद से होने वाले फायदे

  • कम समय में अधिक मात्रा में वायुमंडलीय नत्रजन का स्थिरीकरण करती हो |
  • खरपतवारों को दबाते हुए जल्दी बढ़त प्राप्त करें तथा विपरीत परिस्थतियों में उगने की क्षमता हो |
  • न्यूनतम सिंचाई, कम से कम पादप संरक्षण |
  • उगाने में खर्च बहुत कम आता है एवं लाभ अधिक होता है |

हरी खाद के लिए किस फसल को कब लगायें

फसल
उगाई का समय
बीज दर (कि.ग्रा.)
जीवांश की मात्रा
नत्रजन की मात्रा (प्रतिशत)

खरीफ फसलों हेतु

सनई की खेती 

अप्रैल-जुलाई

80-100

18-28

0.43

ढैंचा की खेती 

अप्रैल-जुलाई

80-100

20-25

0.42

लोबिया की खेती 

अप्रैल-जुलाई

45-55

15-18

0.49

उड़द की खेती 

जून -जुलाई

20-22

10-12

0.41

मूंग की खेती 

जून -जुलाई

20-22

8-10

0.48

ज्वार की खेती 

अप्रैल-जुलाई

30-40

20-25

0.34

 रबी फसलों हेतु

सैंजी की खेती 

अक्टूबर-दिसम्बर

25-30

25-30

0.51

बरसीम की खेती 

अक्टूबर-दिसम्बर

20-30

15-18

0.43

मटर की खेती 

अक्टूबर-दिसम्बर

80-100

20-22

0.36

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप