28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमकिसान समाचारपशुपालकों को जारी की गई 88 करोड़ रुपए की अनुदान राशि,...

पशुपालकों को जारी की गई 88 करोड़ रुपए की अनुदान राशि, जल्द जारी किए जाएँगे 200 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने "मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना" के तहत दुग्ध उत्पादक किसानों को 88.43 करोड़ रुपए की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से जारी कर दी है। किसानों को जल्द ही जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने की राशि भी जारी की जाएगी।

देश में पशुपालन को लाभ का धंधा बनाने के साथ ही पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के दुग्ध उत्पादक किसानों को दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर की दर से सब्सिडी दी जा रही है। जिसके तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के दुग्ध उत्पादकों को 88.43 करोड़ रुपए अनुदान राशि का भुगतान किया है।

किसानों को यह राशि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दी गई है। राज्य सरकार की ओर से सहकारी समितियों से जुड़ी डेयरियों पर दूध देने वाले किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

किसानों को जल्द जारी की जाएगी 200 करोड़ रुपए की राशि

राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख पशुपालक किसानों के बैंक खाते में यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार राजस्थान के प्रत्येक पशुपालक की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने, पशुपालन क्षेत्र को विकसित करने तथा किसानों की आय बढ़ाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:  खरीफ और रबी के नाम में किया जाएगा परिवर्तन, किसानों को बीज देने के साथ होगी मिट्टी की जांच

उन्होंने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बजट घोषणा 2024-25 में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के लिए घोषित की गई 500 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है। अब बजट घोषणा 2025-26 के लिए घोषित अनुदान राशि में से जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल-2025 माह की बकाया अनुदान राशि 200 करोड़ रुपए की डिमांड के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जो कि जल्द ही लाभार्थी पशुपालक किसानों को सीधे डीबीटी के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News