back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारलगता है सरकार नहीं खरीद पायेगी 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान,...

लगता है सरकार नहीं खरीद पायेगी 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान, जाने क्या है पूरा मामला

2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की सरकारी खरीद अधर में

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा धान कि खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल करने कि घोषणा की गई है | राज्य के द्वारा 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान कि खरीदी अन्य किसी राज्य से कहीं ज्यादा है | धान कि खरीदी के 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली थी इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है परन्तु ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार धान कि खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से पीछे हट रही है | जबकि 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान के मूल्य मिलने से इस वर्ष किसानों कि पंजीयन संख्या में 3 लाख कि बढ़ोतरी हई है तथा धान कि बुआई में 2 लाख एकड़ का रकबा भी बढ़ा दिया गया है |

राज्य में विधान सभा चल रहा है जहाँ 16 विधायकों ने धान कि खरीदी पर स्थगन प्रस्ताव लाया था इसी के जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने यह सब बताया है कि धान कि खरीदी 1 दिसम्बर से किस मूल्य पर की जाएगी-

विधान सभा में धान कि मुद्दे पर क्या हुआ ?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव के जवाब देते हुये कहा है कि धान कि खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल कि जगह केंद्र सरकार के द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रूपये प्रति क्विंटल पर किया जायेगा | राज्य सरकार किसनों को धान कि मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल देने के लिए प्रति बद्ध है इसलिए 5 मंत्रियों कि कमेटी यह तय करेगा कि किसनों को 1815 रूपये से 2500 रूपये के बीच का मूल्य कैसे दिया जाये | इस कैबिनेट  कमेटी  में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाध मंत्री अमरजीत भगत, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह, टेकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को शामिल किया गया है |

यह भी पढ़ें   अब किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, इस एप पर घर बैठे मिलेगी सभी सुविधाएँ

2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का मामला क्यों बिगड़ा ?

दरसल राज्य सरकार ने किसानों से धान की खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल करने कि घोषणा किया था जिसे लेकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य से धान खरीदी करने से इंकार कर दिया | इसे लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मिलने के लिए समय माँगा लेकिन वह नहीं मिल पाया है |

मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलने का समय माँगा, राष्ट्रपति से मिलने का समय माँगा लेकिन किसी से भी मिलने का समय नहीं दिया गया है | केंद्रीय खाध मंत्री से मुलाकात हुआ है उन्होंने हमारी मांगों का समर्थन किया है लेकिन कहा है कि निर्णय पीएमओ से होगा और प्रधानमंत्री मिलने का समय नहीं दे रहें हैं |

अब क्या होगा 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का ?

किसानों से धान कि खरीदी केंद्र सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रूपये प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड कि धान कि खरीदी 1835 रूपये प्रति क्विंटल की जाएगी परन्तु 1815 से 2500 रूपये का अंतर को बोनस के रूप में किसानों के बैंक खातों में देने की सम्भावना है | इसके लिए 4 मंत्रियों कि  कमेटी  बना दी गई है जो तय करेगी कि किसानों को 1815 से 2500 रूपये का अंतर कैसे दिया जाये | मुख्यमंत्री ने यह जोर देकर कहा है कि किसानों को 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देना उनका हक़ है | इसका मतलब यह हुआ कि धान कि खरीदी 1815 रूपये प्रति क्विंटल पर किया जायेगा लेकिन दुसरे रूप में किसनों को प्रति क्विंटल से धान का मूल्य 2500 रूपये दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   किसान कर्ज माफी: 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण किए गए माफ

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप