back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारड्रोन से दवाओं के छिड़काव पर अनुदान देगी सरकार, 10 हजार...

ड्रोन से दवाओं के छिड़काव पर अनुदान देगी सरकार, 10 हजार किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन

खेती की लागत कम करने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। ड्रोन की मदद से किसान कम लागत एवं कम समय में अपनी फसलों पर खाद-उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं। ऐसे में अधिक से अधिक किसान ड्रोन का उपयोग कर सकें इसके लिए बिहार सरकार ड्रोन से दवाओं के छिड़काव पर अनुदान दे रही है।

इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को निर्धारित छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत या अधिकतम 240 रुपये का अनुदान दे रही है। कृषि विभाग की ओर से 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन के क्रय पर 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रुपये का प्रावधान भी किया गया है।

10 हजार किसानों ने किया पंजीयन

चालू वित्त वर्ष के शेष दो महीने में योजना को धरातल पर उतरने के लिए कृषि विभाग की ओर से लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। वहीं खेतों में ड्रोन के माध्यम से खाद कीटनाशक का छिड़काव करने वाले किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया भी जारी है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार अभी लगभग 10 हजार किसानों ने रबी की खेती में ड्रोन के उपयोग पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें:  फसलों में कीटों के नियंत्रण के लिए किसान करें नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, आग्नेयास्त्र और दशपर्णी अर्क का छिड़काव

अब तक प्राप्त आवेदन के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही डीबीटी से भुगतान कर दिया जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को ड्रोन के उपयोग के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ड्रोन से दवाओं के छिड़काव के लिए आवेदन

किसानों के बीच ड्रोन तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रही है। कीटनाशकों के अनुप्रयोग में ड्रोन का उपयोग करने की असीम संभावनाएं हैं, ड्रोन से फसलों पर सटीक मात्रा में पौधा संरक्षण रसायनों एवं उर्वरकों का छिड़काव लाभकारी है। केंद्र सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना अंतर्गत जीविका के महिला समूहों को 201 ड्रोन वितरण की योजना है। केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है।

ड्रोन के उपयोग से रबी फसलों में खाद एवं उर्वरक के छिड़काव कर सरकार द्वारा लागत शुल्क पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य के किसान ऑनलाइन डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अभी तक रबी फसलों की खेती के लिए लगभग 10 हजार किसानों ने अनुदान के लिए आवेदन किया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए डीबीटी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  जैविक तरीके से खेती कर रहे किसान का खेत देखने पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी

अनुदान पर ड्रोन से दवाओं के छिड़काव के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News