back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारफसल लगाने के लिए यह सरकार देगी 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर, जल्द...

फसल लगाने के लिए यह सरकार देगी 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर, जल्द शुरू किये जाएंगे आवेदन

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना हेतु आवेदन

इस वर्ष देश कई राज्यों के किसानों को बाढ़ एवं सूखे का सामना करना पढ़ा है जिसके चलते खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है | बहुत से किसानों के पास अब तो रबी फसल लगाने के लिए रुपये नहीं हैं | ऐसे में बिहार सरकार ने किसानों को रबी फसल की खेती करने के लिए कृषि कृषि इनपुट सब्सिडी योजना लागू करने का फैसला लिया है |

कृषि इनपुट आदान अर्थात खेती में लगने वाले खर्च पर सब्सिडी योजना के तहत किसानों को 13,500 रुपया प्रति हेक्टेयर दिए जाने का फैसला बिहार सरकार ने किया है | कैबिनेट मंत्रियों की हुई बैठक में कृषि सम्बंधित योजनाओं के लिए सरकार ने 6 योजनाओं के लिए 1,349.28 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं | इन सभी योजनाओं में बाढ़ तथा सूखे से प्रभावित फसलों के लिए इनपुट योजना है | इसके लिए राज्य सरकार ने यह तय किया है किसानों को आवेदन के 20 दिन के अन्दर पैसा दे दिया जायेगा | किसान समाधन एनस अभी योजना पर किसानों के लिए होने वाले लाभ को लेकर आया है | आपदा विभाग द्वारा कृषि इनपुट अनुदान के लिए 772.47 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गई है |

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

बाढ़ तथा सूखे से हुए नुकसान के लिए सहायता राशि ?

सभी जिला पदाधिकारी के सर्वेक्षण से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जुलाई माह में बाढ़ की स्थिति तथा सितम्बर माह में अत्यधिक वर्षापात / बाढ़ की स्थिति के कारण 3.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षति तथा अगस्त माह में कम वर्षा होने से 3.89 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र अनाछ्दित रह गए | इस प्रकार 7.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को क्षति हुई है | किसानों को राहत पहुँचाने के लिए सिंचित क्षेत्र में 13,500 प्रति हेक्टेयर, असिंचित 6,800 प्रति हेक्टेयर, शाश्वत फसलों के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर तथा वैसे स्थान जहां बाढ़ के उपरान्त गाद जमा हो गए है , के लिए 12,200 रु.प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को आगामी रबी फसलों के लिए सहायता उपलब्ध करायी जायेगी |

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना हेतु आवेदन कैसे करें  ?

इस योजना के लिए किसानों से आनलाईन आवेदन कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ के माध्यम से लिया जायेगा | डीबीटी पोर्टल पर आवेदन लेने की प्रक्रिया नवम्बर के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी तथा डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से प्राप्त आवेदन के आधार पर 20 दिनों के अन्दर उनके आवेदनों की जाँच करवाकर आधार से लिंक बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी |

यह भी पढ़ें   किसानों को यूरिया पर दी जा रही है 10 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी: प्रधानमंत्री मोदी

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप