28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अप्रैल 18, 2025
होमकिसान समाचारब्राज़ील तकनीक से पशु पालन करने के लिए अनुदान देगी सरकार,...

ब्राज़ील तकनीक से पशु पालन करने के लिए अनुदान देगी सरकार, गाय एवं भैंस से मिलेगा 70 लीटर तक दूध

पशुपालन के लिए ब्राज़ील तकनीक

देश में दुग्ध उत्पादन के साथ ही पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के सृजन के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इस कड़ी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ब्राज़ील तकनीक को अपनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ब्राजील तकनीक को अपनाया जाएगा ताकि यहां के पशु पालकों की आय में वृद्वि हो और गांव स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सकें।

कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ब्राजील तकनीक को अपनाने वाले पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और करोड़ों रूपये की परियोजना की शुरुआत करने लिए अनुदान राशि का सहयोग भी दिया जाएगा। जिला करनाल के गांव खेडीनरू में नरेंद्र नरवाल की डेरी का अवलोकन करते वक्त कही।

व्यवसाय की तरह करें पशुपालन

श्री जे.पी दलाल ने पशुपालकों को आह्वान किया कि वे दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ब्राजील पद्वति को अपनाएं और अपनी आमदनी में वृद्वि करें। उन्होंने कहा किसानों को परंपरागत खेती को छोडकर कम लागत वाली फसलों को अपनाना होगा। इसके अलावा, खेती के साथ-साथ पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाएं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें अधिकारियों व किसानों की टीम के साथ ब्राजील दौरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वहां की तकनीक को देखकर बहुत ही खुशी हुई ।

यह भी पढ़ें:  किसान अधिक मुनाफे के लिए इस गर्मी के मौसम में लगाएं सूरजमुखी की यह नई उन्नत किस्में

वहां के पशुपालक न केवल दूध को अपनी आमदनी का जरिया बनाए हुए हैं बल्कि अच्छी नस्ल की गाय व भैंस जो कि 60 से 70 लीटर दूध देती हैं, उनसे पैदा हुए कटडे व बछड़े को झोटे व सांड के रूप मे तैयार करते हैं और उनका सीमन भी बेचते हैं। इस पद्धति से अच्छी नस्ल के सांड व झोटे के सीमन से अधिक मात्रा में दूध देने वाली कटडी व बछडियां पैदा होती हैं।

10 हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा मछली पालन से

कृषि मंत्री ने कहा कि मछली पालन भी आमदनी का एक अच्छा साधन है इसकी तरफ भी किसानों को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के अन्दर एक हजार युवाओं को जोड़ने का काम किया है और वे अच्छी खासी आमदनी ले रहे हैं। उनका लक्ष्य 10 हजार युवाओं को मछली पालन व्यवसाय से जोड़ना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों को तरह-तरह की सुविधाएँ दी जा रही है ताकि किसान की आमदनी बढ़े ।

यह भी पढ़ें:  किसान कपास की बुआई कब और कैसे करें?
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News