मशरूम एक ऐसी सब्जी है जिसे कम क्षेत्र में लगाकर किसान अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही यह रोज़गार का अच्छा साधन भी है। मशरूम की उपयोगिता को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ चला रही हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी शासन ने की है। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य के युवाओं और किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए अनुदान पर मशरूम किट उपलब्ध करा रही है।
बाजार में मशरूम की मांग तेज़ी से बढ़ी है। कम लागत और कम जगह में मशरूम की खेती कर किसान, बेरोजगार युवक और युवतियाँ बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। बिहार सरकार बगैर खेतिहर भूमि वाले लोगों के लिए मशरूम किट योजना चला रही है। इससे जुड़कर किसान, युवक, युवतियाँ व महिलाएँ स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।
मशरूम किट पर मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान
बिहार सरकार मशरूम उत्पादन किट पर 90 प्रतिशत अनुदान मुहैया करा रही है। उद्यानिकी विभाग द्वारा मशरूम की एक कीट की लागत 60 रुपये तय की गई है जिस पर लाभार्थी को अधिकतम 90 प्रतिशत यानि की एक कीट पर 54 रुपये का अनुदान मिलेगा। इस योजना अंतर्गत एक आवेदक को न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 किट दिया जाएगा। एक मशरूम किट का वजन 5 किलोग्राम होगा जिसमें 100 ग्राम उच्च गुणवत्ता का मशरूम स्पॉन मिला होगा। साथ ही इस योजना की ख़ास बात यह है कि इसके लिए आवेदक के पास जमीन नहीं होगी तब भी योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को प्राधिकृत संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
छोटे कमरे में कर सकते हैं मशरूम का उत्पादन
बता दें कि मशरूम का उत्पादन एक छोटे से कमरे में भी किया जा सकता है। इसके लिए खेत की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यही वजह है कि इसमें प्राकृतिक आपदा का जोखिम नहीं के बराबर रहता है। जिनके पास खेतिहर भूमि नहीं है वह भी एक छोटे से कमरे में मशरूम का उत्पादन कर सकते हैं। कम लागत, कम जगह और कम समय में मशरूम का उत्पादन कमाई का बेहतर ज़रिया साबित हो रहा है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज़ पर इस योजना का लाभ आवेदकों को दिया जाएगा।
मशरूम किट के लिए आवेदन कहाँ करें
इच्छुक व्यक्ति को मशरूम किट योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक किसान बिहार सरकार की उद्यानिकी विभाग की विभागीय वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर किसानों को “मशरूम से संबंधित योजना” पर क्लिक करना होगा इसके बाद मशरूम किट वितरण पर क्लिक करना होगा। आवेदन के लिए किसान के पास कृषि विभाग से प्राप्त डीबीटी संख्या होना आवश्यक है। आवेदन के साथ मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र, किसान रजिस्ट्रेशन, पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना पड़ेगा।