back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारसरकार ड्रोन खरीदने के लिये देगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी, इन्हें...

सरकार ड्रोन खरीदने के लिये देगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी, इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

किसान खेती-किसानी के कामों को कम समय पूरा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कड़ी में बिहार सरकार ड्रोन दीदी योजना के तहत राज्य में 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर 201 ड्रोन देने जा रही है। यह ड्रोन राज्य की जीविका दीदियों को दिये जाएँगे। जिससे जीविका दीदी अब ड्रोन उड़ाकर किसानों की मदद करेंगी और खेतों से अन्न पैदा करने में सहभागी भी बनेंगी।

राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को बामेती में जीविका ड्रोन दीदियों के एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक ताक़त बनेंगी। जब वे रिमोट से ड्रोन उड़ायेंगी तो गाँव का दृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा।

ड्रोन खरीदने के लिये मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान (Subsidy)

योजना के तहत मुख्य अवयव के रूप में कृषि ड्रोन खरीदने के लिये लागत मूल्य का 80 प्रतिशत या 8 लाख रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। शेष राशि को ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। बैंक के पास ऋण पर तीन फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी। इसके लिए बिहार इफ़को को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। चयनित स्वयं सहायता समूहों को मान्यता प्राप्त संस्थान जैसे बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर और राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान बिहटा, पटना में 15 दिनों का ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  गोपाल क्रेडिट कार्ड: अब इन किसानों को भी मिलेगा पशुपालन के लिए बिना ब्याज का लोन

कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि इस साल कृषि विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन की व्यवस्था अनुदानित दर पर करेगा। यह ड्रोन इन पीपीपी मॉड योजना के तहत अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

201 ड्रोन वितरण करने का रखा गया है लक्ष्य

ड्रोन दीदी योजना के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी के लिए कृषि सचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कमेटी गठित की गई है। मंत्री ने कहा कि कृषि को आधुनिक बनाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ड्रोन दीदी योजना संचालित करने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशक्त नारी, विकसित भारत कार्यक्रम के तहत नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया था। केंद्र सरकार ने बिहार के लिये 201 ड्रोन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से 16 जिलों में 201 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है। चयनित ड्रोन दीदियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के पास पारंपरिक नेपसेक स्प्रेयर, हैंड रॉकिंग स्प्रेयर आदि छिड़काव और भुरकाव यंत्र उपलब्ध है। वर्तमान में अति आधुनिक एवं स्वचालित छिड़काव यंत्र ड्रोन का प्रयोग प्रायोगिक तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य कृषि संस्थान द्वारा किया जा रहा है। ड्रोन के उपयोग से कीटनाशक की कम मात्रा के साथ किसानों की आय बढ़ेगी। ड्रोन की मदद से कम समय में ज्यादा क्षेत्र में कीट, रोग, खरपतवार पर नियंत्रण करना संभव है।

यह भी पढ़ें:  इस वर्ष किसानों को अब तक दिया गया 19,478 सोलर पम्प और 1,478 खेत तालाब का लाभ
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News