किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए साल भर पानी मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसमें खेतों में तालाब का निर्माण, नहरों का निर्माण, नलकूपों का निर्माण आदि शामिल है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में “बलराम तालाब योजना” चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।
बलराम तालाब योजना के तहत कितना अनुदान (Subsidy) मिलता है?
कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही बलराम तालाब योजना में सामान्य किसानों को स्वयं के व्यय पर तालाब निर्माण करने पर लागत राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। योजना में लघु-सीमान्त कृषकों को लागत राशि का 50 प्रतिशत और अधिकतम 80 हजार रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को लागत राशि का 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है।
इस साल बनाए जाएँगे 6144 तालाब
राज्य में बलराम तालाब योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 569.30 लाख रुपये की राशि से 662 बलराम तालाब निर्मित किये गये थे। जबकि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये 5308.34 रुपये का वित्तीय लक्ष्य एवं 6144 बलराम तालाब निर्मित किये जाने का भौतिक लक्ष्य रखा गया है। बलराम तालाब योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।