अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास कार्यक्रम (राज्य सेक्टर)

अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास कार्यक्रम (राज्य सेक्टर)

योजना का उद्देश्य

  • उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति/ जनजाति कृषकों को औद्यानिक नकदी फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित करना।
  • औद्यानिक फसलों के उत्पादन हेतु आवश्यक कृषि निवेशों की सुलभता प्रदान करना।
  • औद्यानिक तकनीकी सम्बन्धी परामर्श/सलाह सुलभ कराना एवं अनुपूरक उद्यम के रूप में मौनपालन हेतु प्रोत्साहित करना है।
  • औद्यानिक फसलों के उत्पादन से उनके आर्थिक स्तर में सुधार करना।

आच्छादित जनपद :

योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद आच्छादित हैं।

कार्यक्रम का नाम :

  • संकर शाकभाजी यथा संकर शिमला मिर्च एवं कद्दू वर्गीय सब्जियों (लौकी] कद्दू] करेला] खीरा तथा तरोई) की खेती को प्रोत्साहन
  • मसाला विकास कार्यक्रम यथा मिर्च] धनियाँ एवं लहसुन की खेती
  • पुष्प क्षेत्र विस्तार यथा गुलाब एवं गेंदा की खेती
  • एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन
  • मौनपालन कार्यक्रम।

दिया जाने वाला अनुदान

क्रम सं.कार्यक्रम का नामइकाईअनुमन्य अनुदान प्रति हेक्टेयर (रू0 में)
इकाई लागत अनुमन्य अनुदान
1सब्जी उत्पादन (कद्दू वर्गीय संकर शिमला मिर्च )हेक्टेयर5000075%37500
2मसाला की खेती मसाला मिर्च संकर धनियां] लहसुन)हेक्टेयर3000090%27000
3पुष्प उत्पादन :
रोज कटिंगहेक्टेयर10000090%90000
गेंदाहेक्टेयर4000090%36000
4आई0पी0एम0हेक्टेयर400090%3600
5मौनवंष/मौनगृहसंख्या400090%3600

 

कद्दू कुल की खेती :-

क्र0सं0विवरणइकाई लागत / हेक्टेयरअनुदान / 75कृषक अंश
1बीज सामग्री (1.5 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर )बीज सामग्री (1.5 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर )12000
2गोबर खाद्/कम्पोस्ट (25 टन)गोबर खाद्/कम्पोस्ट (25 टन)7500
3उर्वरक, जैव उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्वउर्वरक, जैव उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व7500
4लो-टनल पॉली हाउस    10लो-टनल पॉली हाउस    1012000
5पौध रक्षा सामग्रीपौध रक्षा सामग्री3000
6सिंचाई तथा शस्य क्रियाएँसिंचाई तथा शस्य क्रियाएँ30005000
योग :-12500

 

संकर शिमला मिर्च की खेती :

इकाई लागत रू0 50,000/- प्रति हे0 (धनराशि रू. में)

लहसुन :

इकाई लागत रू0 30,000/- प्रति हे0 (धनराषि रू. में)

क्र0सं0विवरणइकाई लागत /हे0अनुदान / 90कृषक अंश
1रोपण सामग्री 5 कु0 प्रति हे030000270003000
2बायो पेस्टीसाइड्स
3उर्वरक/जैव उर्वरक
योग :-270003000

संकर मिर्च :

इकाई लागत रू0 30,000/- प्रति हे0 धनराशि रू. में

क्र0सं0विवरणइकाई लागत /हे0अनुदान / 90कृषक अंश
1बीज 250 ग्रा0 प्रति हे01050010500
2उर्वरक/जैव उर्वरक50004500500
3लो-टनल पॉली हाउस 101200012000
4सिंचाई व्यवस्था2500&2500
योग :-30000270003000

 

संकर धनियाँ :

इकाई लागत रू0 30,000/-प्रति हे0 धनराशि रू. में

क्र0सं0विवरणइकाई लागत /हे0अनुदान / 90कृषक अंश
1बीज 20 किग्रा0 प्रति हे085008500&
2उर्वरक/जैव उर्वरक50005000&
3बायो पेस्टीसाइड/पौध रक्षा सामग्री25002500&
4गोबर खाद्/कम्पोस्ट (25 टन)75007500&
5सिंचाई व्यवस्था30003000&
6ऑपरेशनल कॉस्ट35005003000
योग :-30000270003000

 

कट-फ्लावर गुलाब की खेती :

इकाई लागत रू0 1,00,000/-प्रति हे0

विवरणइकाई लागत /हे0अनुदान / 90%
रोपण सामग्री10000090000
योग :-10000090000

गेंदा की खेती :

दूरी 60सेमी0 x 30सेमी (धनराशि रू. में)

क्र0सं0विवरणइकाई लागत /हे0अनुदान @ 90%
1बीज (1.5 किग्रा0 प्रति हे0)90009000
2आई0पी0एम0 (नीम बेस्ट फार्मुलेशन, ट्राइकोडर्मा एवं पी0एस0बी0)40004000
गोबर खाद्/कम्पोस्ट (25 टन)75007500
3उर्वरक/जैव उर्वरक50005000
4वर्मी कम्पोस्ट50005000
5पौध रक्षा सामग्री30003000
6ऑपरेशनल कॉस्ट65002500
योग :-4000036000

एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन (आई.पी.एम.) :

इकाई लागत रू. 4000@ प्रति हेक्टेयर (धनराषि रू. में)

फसलआई. पी. एम. टूल्सइकाई लागत /हे0राज्य सहायता
आमअल्काथीन शीट 400 गेज मिलीबग हेतु800800
विवेरिया/स्यूडोमोनॉस400400
मिथाइल यूजीनॉल/फेरोमोन ट्रैप600600
बायोपेस्टीसाइड्स16001200
आई. एन. एम. कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर आफ एन.पी. एण्ड के.600600
40003600
अमरूदएसपरजिलस600600
मिथाइल यूजीनॉल/फेरोमोन ट्रैप800800
बायोपेस्टीसाइड्स20001600
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600600
40003600
बैगनफेरोमोन ट्रैप़ल्योर्स (ल्यूसी ल्योर्स)10001000
बायोपेस्टीसाइड्स1200800
एन0पी0वी012001200
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600600
40003600
टमाटरट्राइकोडर्मा हार्जेनियम180180
ट्राइकोकार्ड11001100
फेरोमोन ट्रैप़ल्योर्स (ैस्ध्भ्ं ल्योर्स )12001200
इन्सेक्ट अट्रैक्टेन्ट920920
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600200
40003600
गोभीवर्गीयट्राइकोडर्मा हार्जेनियम180180
ट्राइकोकार्ड11001100
फेरोमोन ट्रैप़ल्योर्स (क्ठड ल्योर्स)12001200
बायोपेस्टीसाइड्स920920
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600200
40003600
  कद्दूवर्गीयट्राइकोडर्मा हार्जेनियम  400  400
मिथाइल यूजीनॉल/फरोमोन ट्रैप800800
बायोपेस्टीसाइड्स11001100
नीम केक1100700
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600600
40003600
भिण्डीट्राइकोडर्मा वीरडी/स्यूडोमोनॉस180180
ट्राइकोकार्ड12001200
फेरोमोन ट्रैप़ल्योर्स (म्ंतपें ल्योर्स)12201220
इन्सेक्ट अट्रैक्टेन्ट800800
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600200
40003600
मिर्च/शिमला/मिर्चट्राइकोडर्मा हार्जेनियम/स्यूडोमोनॉस180180
ट्राइकोकार्ड12001200
फेरोमोन ट्रैप़ल्योर्स (भ्ंध्ैस् ल्योर्स)11201120
बायोपेस्टीसाइड्स900900
आई0एन0एम0 कम्पोनेंट लिक्विड बायो फर्टीलाइजर ऑफ एन0पी0 एण्ड के0600200
40003600

प्रति मौनवंश/मौनगृह कम्पलीट सेट की इकाई लागत एवं अनुमन्य अनुदान : (धनराशि रू. मे)

क्रम सं0मदइकाई लागतअनुदान / 90कृषक अंश 10
1मौनगृह (लैग स्ट्राथ 20 फ्रेम) कम्पलीटरू0 2000/-रू0 1800/-रू0 200/-
2मौनवंश-कालोनी 4 फ्रेमरू0 2000/-रू0 1800/-रू0 200/-
योग – एक सेटरू0 4000.00रू0 3600.00रू0 400.00

 पात्रता :-

  • आवेदक अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि का होना चाहिए।
  • लाभार्थी के नाम स्वयं की भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा योजनान्तर्गत लिये गये कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से करने तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करने हेतु इच्छुक हो।
  • आवेदक की पहचान के लिए वोटर आई.डी./आधार कार्ड/पासपोर्ट/राषन कार्ड य भूमि की पहचान हेतु खतौनी की प्रति एवं योजना का अनुदान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित करने हेतु बैंक पास बुक का पहला पेज जिसपर नाम, खाता संख्या, शाखा का नाम, आई.एफ.एस.सी कोड अंकित हो, की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा।

अनुमन्य क्षेत्रफल :

  • शाकभाजी मसाला एवं पुष्प उत्पादन हेतु अधिकतम 0-2 हेक्टेयर प्रति लाभार्थी।
  • आई.पी.एम. हेतु अधिकतम 0-4 हक्टेयर प्रति लाभार्थी।
  • मौनपालन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी 5 मौन बक्शे (मौन वंश सहित)।

आवेदन कैसे करें:

योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक कृषक वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।