कृषि विषय लेकर अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि

कृषि विषय लेकर अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि

देय लाभ

  • कृषि विषय लेकर सीनियर सैकेण्डरी (10+2)में अध्ययनरत छात्राओं को राशि रूपये 5000प्रतिवर्ष की दर से 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा हेतु।
  • कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी,डेयरी,कृषि अभियांत्रिकी,खाद्य प्रसंस्करण आदि में अध्ययनरत छात्राओं को 12000 रूपये प्रतिवर्ष की दर से 4 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु। तथा श्री कर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबन्धन महाविद्यालयजेाबनेर में बी. एस. सी (कृषि) व एमबीए एग्री बिजनेस में अध्ययनरत छात्राओं को भी रू. 12000प्रतिवर्ष पंचवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु।
  • कृषि स्नात्कोत्तर षिक्षा (एम.एस.सी.कृषि) में अध्ययनरत छात्राओं को 12000रूपये राशि प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु।
  • कृषि विषय में पी.एच.डी. में अध्ययनरत छात्राओं को 15000रूपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष हेतु।

पात्रता

  • केवल राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राएं जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों,महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत है।
  • छात्रा के प्रवेश की श्रेणी (Payment / Non-Payment)का संबंध कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि से नहीं है।

प्रोत्साहन राशि इनको देय नही होगी

  • गत वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्राओं को पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर
  • जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुनः प्रवेश लिया हो
  • सत्र के मध्य विद्यालय/महाविद्यालय/विष्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राएं

आवेदन प्रक्रिया

  • प्रोत्साहन राशि हेतु कृषि में अध्ययनरत छात्राओं का आवेदन पत्र कियोस्क पर आन लाइन जिले के उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद् को करना होगा। कियोस्क की सूची www.emitra.gov.in पर देखी जा सकती है। ।

आवश्यक दस्तावेज

  • संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र जहां कृषि विषय में अध्ययनरत है।
  • बैंक का नाम मय पता व खाता संख्या
  • भामाशाह कार्ड नम्बर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

समय सीमा

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 सितम्बर तक

कहां सम्पर्क करें

  • ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक
  • पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी
  • उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी।
  • जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान।