कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम 

कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम 

योजना का नाम

कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम

योजना का विस्तार क्षेत्र

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश

योजना क्या है

कृषकों को उधानकी फसलों की खेती की नवीं तकनीक एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराने हेतु कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण करा प्रशिक्षण कराया जाता है |

क्र.सं. नाम घटक वित्तीय मापदण्ड
01. राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण रु.1000/- प्रति कृषक प्रति दिवस (अधिकतम 7 दिवस)
02. राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण रु. 1500 /- प्रति कृषक प्रति दिवस
03. राज्य के बाहर प्रभावन (Exposure) दौर नवीं तकनीक अवलोकन हेतु (नवीन घटक) रु. 1500 /- प्रति कृषक प्रति दिवस

योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें

सभी कृषक पात्र

योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि

जिला कार्यालय उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे|

अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से संपर्क करें|