राज्य माइक्रोइरिगेशन मिशन
योजना यह है
उपलब्ध सिंचाई जल का अधिकतम उपयोग कर कृषि उत्पादन में वृद्धि करना इस योजना का उददेश्य है |
योजना का लाभ किसे मिलेगा –
समस्त वर्गो के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो इस योजना के हितग्राही है |
क्या लाभ मिलता है
सिप्रंकलर – लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम राशि रु. 12000 /- प्रति हेक्टेयर , जो भी कम हो ,अनुदान दिया जायेगा |
ड्रिप सिंचाई –
लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम राशि रु. 40000 /- प्रति हेक्टेयर , जो भी कम हो ,अनुदान दिया जायेगा |
मोबाईल रेनगन –
लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि रु. 15000 /- प्रति रेनगन , जो भी कम हो ,अनुदान दिया जायेगा |