मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना

मुख्य मंत्री खेत तीर्थ योजना

योजना यह है –

प्रगतिशील किसान नवीं कृषि शोध का प्रत्यक्ष अनुभव स्वंय लेकर, अन्य सम्पर्कित कृषकों तक उन्नत तकनीकों को पहुचायें, इस उददेश्य से राज्य के बाहर, राज्य के अन्दर एवं जिले के अन्दर चयनित खेत तीर्थ स्थलों पर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विश्वविधालय पर उन्नत तकनीकी मद्युल्स के अवलोकन के लिए कृषकों का भ्रमण कराया जाता है |

योजना का लाभ किसे –

योजना अन्तर्गत किसानों को राज्य के बाहर, राज्य के अन्दर एवं जिले के अन्दर चयनित खेत तीर्थ स्थलों पर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विश्वविध्यालय पर उन्नत माड्यूल्स के अवलोकन के लिए कृषकों का भ्रमण कराया जाता है तथा प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञों से मार्गदर्शन दिलवाया जाता है |