आवेदन

आवेदन कैसे करें ?

किसान भाई मध्यप्रदेश में किसानों के लिए चल रही योजनाएं जैसे कृषि, उद्यानिकी अथवा पशुपालन का लाभ लेना चाहते है परन्तु उन योजनाओं के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था प्रारंभ नहीं हुई है तो वह किसान भाई जिले में स्थित पशुपालन, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग में जाकर सह संचालक से मिलें| नीचे हमने कुछ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर सम्बंधित योजनाओं के आवेदन दिए हैं उस लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन कर सकते हैं |

<मध्यप्रदेश में किसानो को कृषि यंत्रों जैसे ट्रेक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र जो कृषि यंत्रीकरण पर उपमिशन   के तहत किसानों को अनुदान पर दिए जाते हैं लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

मध्यप्रदेश में ट्रेक्टर हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यन्त्र अनुदान पंजीयन 

सिंचाई व्यवस्था हेतु मध्यप्रदेश में राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना,  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत डीजल /विद्युत पम्प, रेनगन, स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई के तहत अनुदान दिया जाता है | इन वस्तुओं पर अनुदान लेने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें |

मध्यप्रदेश में सिंचाई मशीन एवं उपकरण अनुदान हेतु आवेदन 

फासल उपार्जन या समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसानों को E-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करवाना होता है किसान इस पर स्वयं पंजीयन नहीं कर सकते परन्तु इसके लिए जो केंद्र बनाये जाते हैं वह पंजीयन कर सकते हैं | आप पंजीयन की स्थिति अवश्य देख सकते हैं  |

मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने हेतु आवेदन 

राज्य में जो भी किसान जैविक खेती कर रहे हैं या करना चाहते हैं परन्तु उन्होंने अभी तक उसका पंजियन नहीं करवाया है वह किसान नीचे जो आवेदन दिया है उस आवेदन को भरकर मध्यप्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संसथान को भेज सकते हैं |संसथान का एड्रेस B-II Office Complex, Goutam Nagar, Bhopal (M.P.) Postcode/Zip- 462023 है |

जैविक फसल पंजीकरण हेतु आवेदन

किसान भाई उद्यानिकी विभाग की समस्त योजनाओं जैसे पाली हाउस सब्सिडी , शेड नेट हाउस, भंदार्ग्रह या ग्रामीण गोदाम, बागबानी फसलों, प्लासटिक मल्च, औषधीय खेती आदि के तहत अनुदान चाहता है तो उसे नीचे दी गई लिंक पर आवेदन करना होगा |

उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश की योजनाओं के लिए किसान पंजीयन