बिहार किसान पंजीयन

बिहार योजनाओं का लाभ लेने के लिए यहाँ आवेदन करें

बिहार सरकार ने कृषि सम्बंधित योजनाओं को आनलाइन कर दरही है | ऑनलाइन व्यवस्था के तहत कृषि , पशुपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, डीजल अनुदान (खरीफ तथा रबी), तथा केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं से किसानों को मिलने वाले लाभ को जोड़ दिया गया है | वर्तमान समय में डीजल अनुदान (खरीफ तथा रबी) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए इनपुट सब्सिडी, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना को आँलाइन कर दिया गया है | यदि बिहार के किसानों को इन सभी योजना का लाभ लेना है तो आँलाइन आवेदन करना होगा |

सरकार योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुचाने के लिए सभी योजना को डायरेक्ट वेन्फिट ट्रांसफर (DBT) से जोड़ दिया है  | इस व्यवस्था के तहत किसान को किसी योजना का फार्म भरने से पहले 13 अंको का DBT पंजीयन संख्या जरुरी है | इस पंजीयन संख्या के आधार पर ही किसी योजना के लिए आनलाईन फार्म भर सकते हैं | DBT में पंजीयन कराने के लिए किसान के पास आधार कार्ड जो मोबाईल नंबर से जुड़ा हो इसके साथ ही एक बैंक खाता रहना जो मोबाईल नंबर से जुडा हो | किसान DBT में सिर्फ एक बार ही पंजीकृत कराना होगा |

 डायरेक्ट  बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) में पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करें  

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना :- इस योजना के तहत किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकल, रेनगन, किसानों को दिया जा रहा है | प्रदेश के सभी किसानों को ड्रिप पर 75 प्रतिशत तथा स्प्रिंकल पर 90 प्रतिशत की भारी सब्सिडी पर दिया जा रहा है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बिहार राज्य में पंजीयन के लिए क्लिक करें 

सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपूट सब्सिडी :- यह योजना वर्ष 2018 से शुरू किया गया है | जो प्रदेश के कुछ जिलों में लागु था इसके तहत कम बारिश से किसानों को हुये नुकसान की भरपाई किया गया | यह योजना केवल कम बारिस होने पर ही लागु होता है | इसके तहत किसानों को 2 हेक्टयर भूमि के लिए असिंचित क्षेत्र के लिए 6800 रु./हेक्टयर तथा सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रु./हेक्टयर दिया जाता है | फसल क्षेत्र के लिए 1000 रु देय है |

इनपूट सब्सिडी के लिए पंजीकरण बिहार राज्य के लिए क्लिक करें 

डीजल अनुदान :- यह योजना कम बारिस को देखते हुये लागु किया जाता है | यह योजना रबी तथा खरीफ दोनों फसलों के लिए है | इसके तहत किसान को डीजल पर 40 रुपया प्रति लीटर की दर से 400 रूपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा | यह अनुदान धान का बिचड़ा, जुट फसल की 2 सिंचाई के लिए 800 रुपया प्रति एकड़ तथा दलहनी, तेलहानी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की 3 सिंचाई के लिए 1200 रुपया प्रति एकड़ की दर से अनुदान का भुगतान किया जाता है |

डीजल अनुदान बिहार के लिए यहाँ क्लिक करें 

यह अनुदान गेंहू की सिंचाई के लिए अधिकतम 1200 रु. प्रति एकड़ एवं अन्य रबी फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलह्नी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे हेतु 2 सिंचाई के लिए अधिकतम 800 रु. प्रति एकड़ की दर से दिया जाता है |  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :- यह 2019 में शुरू किया गया केंद्र शासित योजना है | इसके तहत 2 हेक्टयर तक भूमि वाले किसानों को 3 किश्तों में 6,000 रुपया / किसान परिवार दिया जायेगा | यहाँ पर परिवार में पत्ती, पत्नी तथा नबालिक बच्चे को लिया गया है |

किसान सम्मान निधि योजना बिहार आवेदन करने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें