back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, दिसम्बर 6, 2024
होमकिसान समाचारफार्म पौण्ड बनाने के लिए सरकार दे रही है 70 प्रतिशत...

फार्म पौण्ड बनाने के लिए सरकार दे रही है 70 प्रतिशत की सब्सिडी

किसानों के फार्म पौंड योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। कृषि विभाग की खेत-तलाई योजना किसानों व कृषि के लिए वरदान साबित होती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान खेतों में खेत तलाई बना रहे हैं। ताकि खेतों में वर्षा जल का संचयन कर सिंचाई की व्यवस्था कर सके। खेत तलाई से किसान रबी फसल, सब्जी की फसल लेने के साथ साथ खरीफ की फसलों में भी आवश्यकता अनुसार फसल को जीवन रक्षक सिंचाई करके गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं।

किसानों को दिया जा रहा है 70 फीसदी अनुदान

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार किसानों को फार्म पौण्ड बनाने के लिए अनुदान भी दे रही है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति लघु एवं सीमांत कृषकों को इकाई लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73,500 रुपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90 प्रतिशत या 1,35,000 रुपये प्लॉस्टिक राइजिंग पर अनुदान और अन्य श्रेणी के कृषकों को 1,20,000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  मक्का की बंपर पैदावार के लिए किसान इस कृषि यंत्र से करें बुआई

किसान कैसे करें आवेदन

खेत तलाई (फार्म पौण्ड) बनाने के लिए व सरकार से अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान ई-मित्र पर या स्वयं किसान की एसएसओ आईडी से राज किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान के नाम 0.3 हेक्टेयर भूमि जहां खेत तलाई का निर्माण करना चाहता है। वह खसरा नंबर में होनी चाहिए। इसके लिए जामबंदी की नकल, नक्शा, जन आधार कार्ड व जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति और जनजाति) जैसे आवश्यक दस्तावेज किसान के पास होना चाहिए।

कृषि विभाग द्वारा पाइपलाइन फव्वारा, कृषि यंत्र, पौध संरक्षण यंत्र, जैविक खेती, ड्रिप सिंचाई आदि कई योजना चला रखी है। जिसके किसान ई-मित्र या सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News