चना खरीद सीमा में वृद्धि
देश के कई राज्यों में अभी गेहूं, चना सहित अन्य रबी फसलों की खरीद का काम ज़ोरों पर चल रहा है। केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों के मध्यम से अलग-अलग राज्यों में पंजीकृत किसानों से रबी फसलों की खरीदी की जा रही है। यह खरीदी पहले से निर्धारित मापदंडों के अनुसार की जाती है, जिसमें एक किसान एक दिन में कितनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा इसका निर्धारण किया जाता है। अभी मध्य प्रदेश में एक किसान एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल चना ही बेच सकता था जिसे अब बढ़ा दिया गया है। जिससे राज्य के किसानों को काफी राहत मिलेगी।
मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उपार्जन केंद्रों पर चना फसल की प्रतिदिन प्रति किसान उपार्जन सीमा मात्र 25 क्विंटल थी, जिसे अब बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दिया गया है।
किसान अब एक दिन में बेच सकेंगे 40 क्विंटल चना
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान अपनी ट्राली में 40 क्विंटल चना लेकर आता था किंतु 25 क्विंटल की सीमा होने के कारण किसानों को 15 क्विंटल चना वापस ले जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने दिल्ली में हुई चर्चा में किए गये अनुरोध पर किसानों के हित में निर्णय लेते हुए सीमा को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उपार्जन सीमा का निर्धारण इस शर्त के साथ किया गया है कि चना उपार्जन हेतु किसानों की उत्पादकता एवं भूमि अभिलेखों की मैपिंग की गई हो।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि अब किसान प्रतिदिन उपार्जन केन्द्र पर 40 क्विंटल चना लेकर आ सकते हैं। भारत सरकार द्वारा सीमा में वृद्धि करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन के कृषि विभाग ने भी प्रतिदिन, प्रति किसान चना उपार्जन सीमा में वृद्धि संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।