अधिक से अधिक किसान अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर बेच सकें इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में धान, ज्वार और बाजरा के पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। एमपी के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर तक कर दी है। पहले यह अवधि 4 अक्टूबर तक थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए और बढ़ाया गया है।
किसान कहाँ करें धान, ज्वार और बाजरा का पंजीयन
इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए निःशुल्क एवं सशुल्क दोनों तरह के पंजीयन की व्यवस्था रखी है। इसमें किसान निःशुल्क पंजीयन अपने मोबाइल के अतिरिक्त ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर तथा एम.पी. किसान एप पर करा सकते हैं।
वहीं एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।
सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर ही उपलब्ध है। इस श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
क्या है इस साल धान, ज्वार और बाजरा का समर्थन मूल्य MSP
केंद्र सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की घोषणा की जा चुकी है। जो इस प्रकार है:-
- धान (सामान्य) का समर्थन मूल्य MSP -2300 रुपये प्रति क्विंटल,
- धान (ग्रेड ए) समर्थन मूल्य MSP – 2320 रुपये प्रति क्विंटल,
- बाजरा समर्थन मूल्य MSP – 2625 रुपये प्रति क्विंटल,
- ज्वार (हाइब्रिड) समर्थन मूल्य MSP – 3371 रुपये प्रति क्विंटल,
- ज्वार (मालदंडी) समर्थन मूल्य MSP – 3421 रुपये प्रति क्विंटल।