निःशुल्क बिजली योजना
केंद्र सरकार के बाद ही राज्य सरकारों ने भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज 10 फरवरी 2023 को विधान सभा में बजट 2023-24 पेश कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस वर्ष बहुत सी नई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की है। इसमें प्रदेश की आमजन को 100 यूनिट तक की बिजली निःशुल्क देने का फैसला लिया है।
राजस्थान सरकार ने अपने पिछले बजट में आम जनता को 50 यूनिट तक की बिजली निःशुल्क करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं को स्लैब अनुसार जो छूट दी थी, उसे आगे बढ़ते हुए इस “मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना” शुरू करने की घोषणा की है। योजना के अंतर्गत 100 यूनिट प्रति माह तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं कों निःशुल्क बिजली दी जाएगी।
1 करोड़ से अधिक परिवारों को मिलेगी मुफ्त बिजली
मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया की मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना से प्रदेश के 1 करोड़ 19 लाख में से 1 करोड़ 4 लाख से अधिक परिवारों को घरेलू बिजली निःशुल्क मिलेगी। इसके साथ ही अन्य समस्त 15 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी slab अनुसार 300 से 750 रुपए प्रति माह तक की दी जा रही छूट मिलती रहेगी। इससे राज्य सरकार पर लगभग 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा। उन्होंने आगे बताया की चरणवद्ध रूप से 300 यूनिट प्रति माह तक उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
किसानों को कितनी बिजली दी जाएगी मुफ्त
किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार ने बिजली दरों को 90 पैसे प्रति यूनिट पर ही रखा है। वहीं किसानों को अतिरिक्त राहत देते हुए “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” के तहत एक हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। इस प्रकार लगभग 20 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष व्यय कर 15 लाख 78 हजार किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार ने इस योजना को इस वर्ष भी आगे जारी रखने का फ़ैसला लिया है। बजट में इस वर्ष सरकार ने 2 हजार यूनिट प्रतिमाह तक उपयोग करने वाले समस्त 11 लाख से अधिक किसानों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
1 लाख से अधिक किसानों को दिए जाएँगे बिजली कनेक्शन
सरकार ने पिछले वर्ष समस्त बकाया विद्युत कनेक्शन को 2 वर्षों में जारी करने की घोषणा की थी। जिसे इस वर्ष बकाया विद्युत कनेक्शन के साथ ही नए आवेदनों को शामिल करते हुए इस वर्ष मार्च 2023 तक लगभग 1 लाख 15 हजार विद्युत कनेक्शन दे दिए जाएँगे तथा आगामी वर्ष 1 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को कनेक्शन देना प्रस्तावित है।