देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना” चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को सालाना 3 किस्तों में 6000 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाती है। ठीक इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी राज्य में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। जिससे राज्य के किसानों को एक साल में कुल 12,000 रुपये की राशि प्राप्त होती है।
इस कड़ी में मध्यप्रदेश के कृषि विकास मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना की 11वीं किस्त की राशि 10 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में जारी होगी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्रदेश के लगभग 81 लाख किसान परिवारों को मिलेगा। बता दें कि इसी माह 24 फ़रवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे।
क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य के पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को तीन समान किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि सालाना जारी करती है। जिससे राज्य के किसानों को सालाना कुल 12,000 हज़ार रुपये की राशि किसान कल्याण योजना और पीएम किसान योजना के तहत प्राप्त होती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खातों में अब तक 14 हजार 254 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है। वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पीएम किसान योजना की किस्त कब मिलेगी?
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य के किसानों को फरवरी महीने में पीएम किसान योजना के साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त भी जारी की जाएगी। जहाँ 10 फ़रवरी दिन राज्य के मुख्यमंत्री किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2,000 रुपये की क़िस्त जारी करेंगे वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी इस महीने की 24 तारीख को देश भर के लगभग 9.59 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी करेंगे। जिसका लाभ मध्य प्रदेश के लगभग 81 लाख किसानों को मिलेगा। इस तरह मध्य प्रदेश के किसानों को दोनों योजनाओं के तहत कुल 4,000 रुपये की राशि इस महीने यानि की फरवरी में मिलेगी।
Humko Kisan Nidhi nahin mila hai
https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx लिंक पर आवेदन की स्थिति देखें। यदि किसी कारण से आवेदन अप्रूव नहीं हुआ हो तो अपने यहाँ के लेखपाल से संपर्क करें। फार्मर आईडी बनवायें।
मुख्य मंत्री किसान समिति
What about Telangana when we will get in Telangana kisan yojana
Pm Kisan
पीएम किसान योजना की किस्त 24 फरवरी 2025 के दिन जारी की जाएगी।
Gift