back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारपता चल गया, किस दिन किसानों के बैंक खाते में दी जाएगी...

पता चल गया, किस दिन किसानों के बैंक खाते में दी जाएगी 2 हजार रुपए की किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, योजना के तहत एक किसान परिवार को एक वर्ष में 3 किश्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना के अंतर्गत किसानों को अभी तक 12 किस्तें दी जा चुकी हैं, 13 वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खाते में सीधे अतंरित किया जाना है। इसके लिए सरकार ने तारीख़ एवं समय बता दिया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 27 फरवरी को पीएम किसान योजना की 13 किस्त जारी करेंगे। खास बात यह है की इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लभार्थियों के खाते में 13वीं किस्त की राशि सोमवार को जारी की जाएगी 

किस समय जारी की जाएगी 13वीं किस्त 

प्रधान मंत्री मोदी कर्नाटक के बेलगावी से दोपहर 3 बजे पीएम किसान योजना की किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी है कि अभी क़रीब 8 करोड़ किसान परिवारों को यह किस्त जारी की जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 17 अक्टूबर के दिन किसानों को 12वीं किस्त जारी की थी।

यह भी पढ़ें   किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया एप

कृषि मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 12 किश्तों के माध्यम से 11.30 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को 2.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

पीएम किसान की किस्त लेने के लिए किसानों को करना होगा यह काम

केवल पात्र किसान परिवारों को योजना का लाभ दिया जा सके इसके लिए सरकार ने किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही किसानों को आधार-सीडिंग एवं लैंड सीडिंग भी करवाना होगा। इसके बाद ही किसानों आगे किस्त दी जाएगी। जिन किसानों का खसरा सीडिंग नही हुआ है वह तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी या विकासखंड/जिला कार्यालय से संपर्क कर कार्य पूर्ण करा लें।

यह भी पढ़ें   25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को मिलेगी यह जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप