back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचारगोपाल क्रेडिट कार्ड योजना: किसानों को घर बैठे मिलेगा पशुपालन के...

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना: किसानों को घर बैठे मिलेगा पशुपालन के लिए बिना ब्याज का लोन

पशुपालन के लिए आवश्यक पूँजी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसमें राजस्थान सरकार ने राज्य में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तर्ज़ पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। योजना के तहत किसानों को पशुपालन की विभिन्न गतिविधियों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना की ख़ास बात यह कि समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को इसके लिए किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा।

इस योजना के अन्तर्गत डेयरी से सम्बन्धित गतिविधियों जैसे गोवंश हेतु शेड, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बाटा सम्बन्धित उपकरण खरीदने हेतु एक लाख रुपए तक की धनराशि का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेहतर उपकरणों के माध्यम से कृषि उत्पादकता और पशुपालकों की आय में सुधार लाना है।

गोपाल क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

इस योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक आवेदक परिवार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत होना चाहिए। आवेदक आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड धारक होना आवश्यक है। सिविल में न्यूनतम 600 स्कोर होना आवश्यक है। अपर्याप्त क्रेडिट हिस्ट्री अथवा -1 स्कोर पर विचार किया जा सकेगा। एक गोपालक परिवार से एक ही सदस्य को ऋण दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 1 लाख रुपए तक का ऋण दिया जा सकेगा। योजना के अन्तर्गत समय पर चुकारा करने पर पात्र चयनित परिवारों को अधिकतम राशि एक लाख रुपए पर अधिकतम 10.25 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान देय होगा। योजना के अंर्तगत स्वीकृत साख-सीमा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाया जाना होगा।

यह भी पढ़ें:  मंगला पशु बीमा योजना को जल्द शुरू करने के लिए पशुपालन मंत्री ने दिए निर्देश, 21 लाख पशुओं का होगा निःशुल्क बीमा

हर महीने जमा करनी होगी किस्तें

गोपाल क्रेडिट कार्ड पर लिए गए ऋण की राशि को लाभार्थी व्यक्ति द्वारा 12 समान मासिक किश्तों के माध्यम जमा करना होगा। योजना के अंर्तगत ऋण वितरण डीओआईटी द्वारा सृजित पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। पोर्टल पर एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है। योजना की कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं है। ऋण से सृजित चल एवं अचल सम्पत्तियों पर बैंक का भार दर्ज कराना आवश्यक होगा। योजना के अन्तर्गत पशुओं का बीमा आवश्यक होगा, साथ ही ऋणी को ऋण राशि की समकक्ष राशि का जीवन बीमा करवाना होगा।

गोपाल क्रेडिट कार्ड से किए जा सकेंगे यह काम

गोपाल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसान पशुओं की खरीददारी करने के साथ ही पशुओं के लिए चारा और शेड निर्माण के लिए भी कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हाल ही में की गई है। इस योजना की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके अंतर्गत पशुपालक किसान बिना किसी ब्याज के एक लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  गेहूं की नई उन्नत किस्म करण वंदना DBW 187 की खेती की जानकारी

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है। इस वेबसाइट पर जाकर किसान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News