back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचारखुशखबरी: गन्ना मूल्य में की गई 20 रुपये की बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री...

खुशखबरी: गन्ना मूल्य में की गई 20 रुपये की बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना मूल्य में 20 रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा गन्ना उत्पादन और चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चम्पारण में ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सोमवार को अधिकारियों को गन्ना के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किये जाने का निर्देश दिया।

दरअसल पश्चिम चम्पारण में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ आने से पहले भी और आज भी कई गन्ना किसानों ने बताया है कि गन्ने का जो मूल्य उन्हें मिलता है, वह कम है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गन्ना मूल्य में कम से कम 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाए।

गन्ना मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी पहले ही कर चुकी है सरकार

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी इसी सीजन से और की जाएगी। जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा भाव मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  किसान सब्सिडी पर चॉफ कटर सहित इन कृषि यंत्रों के लिए 26 दिसंबर तक करें आवेदन

अब किसानों को गन्ने का क्या भाव मिलेगा?

बिहार सरकार द्वारा इससे पूर्व में की गई 10 रुपये की बढ़ोतरी के बाद उच्च कोटि के गन्ना के प्रभेद का मूल्य 365 रुपये और सामान्य कोटि के गन्ना का मूल्य 355 रुपये और निम्न कोटि के गन्ने का मूल्य 335 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था। अब इन मूल्यों में 10-10 रुपये की वृद्धि और की जाएगी। जिससे बिहार के किसानों को आगामी दिनों में उच्च कोटि के गन्ना प्रभेद का मूल्य 375 रुपये, सामान्य कोटि के गन्ना पर 365 रुपये और निम्न कोटि के गन्ने पर 345 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News