back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, दिसम्बर 7, 2024
होमकिसान समाचारखुशखबरी: युवाओं को दिया जायेगा माली प्रशिक्षण, 7 नवम्बर तक यहाँ...

खुशखबरी: युवाओं को दिया जायेगा माली प्रशिक्षण, 7 नवम्बर तक यहाँ करें आवेदन 

माली प्रशिक्षण के लिए आवेदन

देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए समय-समय पर किसानों एवं युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत राज्य के युवा बेरोजगारों के लिए माली प्रशिक्षण हेतु परियोजना स्वीकृत की है। योजना के तहत राज्य के बेरोज़गार युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 2500 युवा बेरोजगार युवक/युवतियों को 200 घंटे (25 दिवसीय) माली विषयक प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा, साथ ही सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएँगे। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवसीय एवं निःशुक्ल दिया जायेगा।

माली प्रशिक्षण के लिए पात्रता एवं शर्तें

सरकार द्वारा राज्य के युवक/युवतियों को माली विषयक प्रशिक्षण देने के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं, यह व्यक्ति ही योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। यह पात्रता एवं शर्तें इस प्रकार है:-

  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • बेरोजगार युवक/युवतियां ही योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर ही पात्रता होगी।
  • आवेदक किसी निजी अथवा शासकीय संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रशिक्षणार्थी निर्धारित 200 घंटे का प्रशिक्षण बिना रुकावट के सफलता पूर्वक पूर्ण करेगा इस बावत विभाग से अनुबंध करना होगा।
यह भी पढ़ें:  यह है गोबर की खाद बनाने का सही तरीका, जिससे मिलेगा अधिक फायदा

इन विषयों पर दिया जायेगा माली प्रशिक्षण

योजना के तहत चयनित प्रशिक्षणार्थियों को विषय वस्तु के अंतर्गत पौधशाला प्रबंधन, बुनियादी उपकरणों की पहचान एवं उनका उपयोग, लेंड स्केपिंग, ओरनामेंटल गार्डनिंग, कीट-बीमारियाँ एवं उनका प्रबंधन, भूमि की जल निकासी और पोषण सम्बंधी आवश्यकता, उद्यानिकी फसलों का उत्पादन, फ़सलोत्तर प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के सम्बंध में व्यावहारिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे। 

माली प्रशिक्षण के लिए आवेदन कब एवं कहाँ करें?

मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2022-23 अंतर्गत युवा बेरोजगारों के लिए माली प्रशिक्षण परियोजना में भाग लेने हेतु आवेदन MPFSTS पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। राज्य के इच्छुक युवा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2022 के दौरान राज्य के उद्यानिकी विभाग के पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों की संख्या लक्ष्यों से कम होने पर लाटरी की आवश्यकता नहीं होगी एवं प्रशिक्षणार्थियों का चयन वांछनीय शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर किया जायेगा। लाटरी की प्रक्रिया राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाएगी तथा चयनित प्रशिक्षणार्थियों की सूचि वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हुए आवेदकों को SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:  खेत में ही बनने लगेगा यूरिया, बस किसान हरी खाद के लिए इस तरह करें ढैंचा की खेती

माली प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें 

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News