back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, अक्टूबर 6, 2024
होमकिसान समाचारखुशखबरी: किसानों को अब आधी कीमत पर मिलेगा डीएपी खाद, सरकार...

खुशखबरी: किसानों को अब आधी कीमत पर मिलेगा डीएपी खाद, सरकार ने दी मंजूरी

सरकार ने नैनो डीएपी खाद को दी मंजूरी

बीते कई दिनों से देश में कई जगहों पर किसानों को DAP खाद मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। देश में इफको नैनो ल‍िक्व‍िड डीएपी (Nano DAP) को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अपने शानदार परिणामों के कारण इसे फर्ट‍िलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (FCO) के तहत नोट‍िफाई कर द‍िया गया है। जिससे किसानों को अब डीएपी खाद आसानी से उपलब्ध हो सकेगा, वो भी कम कीमत पर। 

नैनो डाई अमोनियम फास्फेट (द्रव) Nano DAP को मंजूरी मिलने से किसानों को फसल उत्पादन में आने वाली लागत में कमी आएगी, क्योंकि यह आधी से भी कम कीमत पर किसानों को मिलेगा। साथ ही इसे लाना, ले जाना बहुत आसान हो जाएगा, क्योंक‍ि 50 क‍िलो सामान्य डीएपी की बोरी अब अब 500 एमएल की बोतल में समा जाएगी। नैनो डीएपी की एक बोतल 50 किलो के बोरे के समान है, जो अभी किसानों को 1,350 रुपये प्रति बैग के हिसाब से मिलता है।

यह भी पढ़ें   किसान इस विधि से करें धान की खेती, कम लागत में मिलेगा ज्यादा उत्पादन

बाजार में नैनो डीएपी की क़ीमत क्या रहेगी?

नैनो डाई अमोनियम फास्फेट तरल (Nano DAP) की आधा लीटर की एक बोतल की कीमत 600 से 700 रुपए के आसपास रहेगी, जो मौजूदा डीएपी 50 किलो बैग की तुलना में लगभग आधा है। जिससे भारतीय किसानों के लिए यह एक गेम चेंजर साबित होगा। इफको के एमडी यूएस अवस्थी का कहना है क‍ि डीएपी खाद अब बोरी की बजाय 500 एमएल की बोतल में आने के बाद ट्रांसपोर्टेशन का खर्च कम होगा। जिसका फायदा किसानों को मिलेगा। 

फसलों पर किया जा चुका है ट्रायल

नैनो यूरिया की सफलता के बाद ही नैनो डीएपी बनाया गया है। नैनो डीएपी भी पर्यावरण के अनुकूल है और ढुलाई और रखरखाव में आसान है। बताया गया है क‍ि इसका चना, मटर, मसूर, गेहूं और सरसों जैसी कई फसलों पर फील्ड ट्रायल क‍िया गया है। इस ट्रॉयल में भारतीय कृष‍ि अनुसंधान पर‍िषद ICAR को शाम‍िल क‍िया गया था। ट्रायल में उत्साहजनक परिणाम मिलने के बाद ही किसानों के उपयोग के लिए इसे मंजूरी मिली है। 

यह भी पढ़ें   खेतों की बिना जुताई के ही किसान हैप्पी सीड ड्रिल से कर रहे हैं मूंग की बुआई
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News