back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमपशुपालनअजोला चारे का उपयोग कर पशुओं से 25 प्रतिशत अधिक दूध प्राप्त...

अजोला चारे का उपयोग कर पशुओं से 25 प्रतिशत अधिक दूध प्राप्त करें

अजोला चारे का उपयोग कर पशुओं से 20% अधिक दूध प्राप्त करें

पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए अजोला चारा लगाकर पशुओं को खिलाएं इससे न सिर्फ दूध उत्पादन बढेगा बल्कि लागत भी कम होगी | वर्तमान में पशुओं हेतु उपयोगी पोषक तत्वों की उपलब्धता को देखते हुए अजोला को दुधारू जानवरों, मुर्गियों व बकरियों के लिए अच्छा पोषण विकल्प कहा जा सकता है | कम समय में अधिक उत्पादन देने के अपने विशिष्ट गुण की वजह से यह हरे चारे का भी अच्छा स्रोत बन गया है |

वातावरण एवं जलवायु का अजोला उत्पादन पर विशेष प्रभाव न पड़ने के कारण इसका उत्पादन देश के सभी हिस्सों में किया जा सकता है | किसान सामान्य मार्गदर्शन से ही स्वंय अजोला का उत्पादन कर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं | यहाँ बताना भी प्रासंगिक होगा कि अजोला पशुओं के बांझपन में भी कमी आती है |

अजोला उगाने की विधि

उगाने के लिए उपलब्ध कई तकनीकों में से नेशनल रिसोर्स डेवलपमेंट विधि हमारे यहाँ प्रयोग की जा रही है | इस विधि में प्लास्टिक शीट की मदद से 2 X 2 X 0.2 मीटर पानी रखने हेतु क्षेत्र बनाते हैं | इसमें 10 से 15 कि.ग्राम उपजाऊ मिटटी बिछाते हैं | इस टैंक को 2 कि.ग्रा. गाय के गोबर खाद व 30 ग्राम सुपर फास्फेट के मिश्रण से भर देते हैं | पुन: पानी डालकर जल स्तर 10 से.मी. तक पहुंचा देते हैं | लगभग एक कि.ग्रा. अजोला कल्चर इसमें डालने हैं |

तेज वृद्धि के कारण 10 से 15 दिनों में 500 से 600 ग्राम अजोला प्रतिदिन मिलना शुरू हो जाता है | पुन: इसमें 20 ग्राम सुपर फास्फेट, एक कि.ग्रा. गोबर प्रत्येक 5 दिन पर डालने हैं | इसके अलावा आयरन, कापर, सल्फर आदि मिलाना चाहिए | इस विधि द्वारा प्रति कि.ग्रा. अजोला चारा उत्पादन के लिए 65 पैसे से कम खर्च आता है |

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

दूध उत्पादन हेतु अजोला चारा

इसका उपयोग जानवरों में दूध की मात्र व वसा प्रतिशत बढ़ाने में किया जा रहा है, क्योंकि इसके उत्पादन में खर्च कम आता है | अत: दिन – प्रतिदिन इसकी उपयोगिता बढती जा रही है | अजोला पोषण से दूध उत्पादन 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ता है | इसका प्रयोग 60 ग्राम तक करने पर 10 प्रतिशत तक सांद्र आहार घटाया जा सकता है | संकर नस्ल की गाय में 2 कि.ग्रा. सांद्र आहार की जगह 2 कि.ग्रा. अजोला खिलाते हैं, तो दूध उत्पादन तथा श्रम दोनों मिलाकर लगभग 35 से 40 प्रतिशत तक खर्च कम किया जा सकता है | अजोला को राशन के साथ 1:1 के अनुपात में सीधे पशुओं को दिया जा सकता है | इस तरह अगर हम देखें तो अजोला सही मात्र में दुधारू पशुओं के दूध को बढाता है व कम खर्च से आमदनी बढती है |

यदि किसान की संकर प्रजाति की गाय 10 लीटर दूध देने वाली है तो वह उसे सांद्र आहार 5.5 कि.ग्रा. देगी | यदि आहार की कीमत 20 रुपये प्रति कि.ग्रा. रखी जाये तो 110 रूपये प्रतिदिन का कि.ग्रा. रखी जाये तो इसमें लगभग 3 से 3.50 कि.ग्रा. सांद्र की जगह अजोला का प्रयोग किया जा सकता है, जिसकी कीमत 65 पैसे प्रति कि.ग्रा. है तो अजोला का प्रयोग करने से उस पशु के लिए 3 रूपये खर्च आयेगा |

इस तरह 70 रूपये की जगह केवल लगभग 3 रूपये में दूध उत्पादन में लगभग 2 लीटर बढ़ोतरी होगी | इससे उसको कुल लाभ 2 लीटर दूध तथा 70 रूपये का राशन व मजदूरी तीनों से ही होगा | इस तरह किसान अपनी आय दोगुनी से भी ज्यादा कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सरकार ने पशुपालन क्षेत्र के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

पोषक  तत्वों से भरपूर है अजोला

अजोला में भी आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं | इसमें लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक प्रोटीन पाया जाता है , जो कि लाइसिन, अर्जीनीन व मेथियोनीन का प्रमुख स्रोत है | अजोला में कम मात्र में लिग्निन होने के कारण पशुओं के शरीर में पाचन सरल ढंग से हो जाता है |पारंपरिक खाद यूरिया के स्थान पर अजोला के प्रयोग से उत्पादन में वृद्धि होती है | इसमें नाइट्रोजन 28 से 30 प्रतिशत, खनिज 10 से 15 प्रतिशत, बीटा कैरोटिन कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, आयरन, कापर भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं | पोषक तत्वों की उपलब्धता के आधार पर अजोला को ग्रीन गोल्ड की संज्ञा भी दी जाती है |

अजोला उपयोगिता

अच्छे दूध उत्पादन के लिएजरुरी है कि कम खर्चे मैं दूध उत्पादन बढाया जाए | इस द्रष्टि से अजोला चारे के रूप में आसन, सस्ता व लाभकारी है | हमारे यहाँ चारा उत्पादन के लिए मात्र 5.25 प्रतिशत भूमि उपलब्ध है | अजोला का उत्पादन अत्यन्त ही सरल है, जिसे गाय,भैंस,बकरी, सूअर, मुर्गीपालन आदि के आहार के रूप मैं प्रयोग में लाया जाता है | यह तालाब, नदी, गड्डों, व टब आदि में आसानी से उगाया जा सकता है |

पशुओं के लिए संतुलित दाना मिश्रण के बारे में जानने के लिए क्लिक करें 

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप