Home किसान समाचार बारिश में पशुओं को खुर पका एवं मुंह पका जैसे रोगों से...

बारिश में पशुओं को खुर पका एवं मुंह पका जैसे रोगों से बचाने के लिए नि:शुल्क टीका लगवाएं

khur paka or muh paka rog

खुरहा एवं मुंहपका रोग की पशुओं का टीकाकरण

अभी गर्मी का मौसम चल रहा है जो एक माह तक और चलेगा इसके बाद बारिश का मौसम आ जायेगा | बरसात के मौसम में पशुओं की कई तरह की बीमारी लगती है जिसमें खुरहा तथा मुंहपका बीमारी मुख्य है | इस बीमारी के कारण पशु विकलांग हो जाता है तथा दूध भी कम देता है | यह बीमारी किसी भी पशु में हो सकती है तथा बरसात में इसके होने की खतरा अधिक रहता है | पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये तथा दूध उत्पादन को बढ़ाने के देश में खुर पका, मुंह पका (एफएमडी) तथा ब्रुसेलोसिस रोग के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने योजना के लिए राशि जारी कर दी है | सभी राज्यों में पशुओं को टीकाकरण किया जायेगा और इसकी शुरुआत बिहार राज्य में की जा चुकी है |

खुर पका, मुंह पका टीकाकरण केंद्र सरकार योजना 

क्या है पशु टीकाकरण योजना ?                

बिहार सरकार के पशुपालन निदेशालय द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाडा के तहत टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसके तहत पशुपालन निदेशालय के अंतर्गत कार्यरत सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सक दुसरे चरण में 15 जून तक टीकाकर्मियों की मदद से घर – घर जाकर गाय एवं भैंस को खुरहा – मुंहपका रोग से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण का कार्य कर रही है |

इसके पहले चरण में 30 अप्रैल से 20 मई 2019 तक 20 जिलों में 95 लाख 68 हजार 353 पशुओं को टीकाकृत किया जा चूका है | दुसरे चरण में 24 मई से 15 जून 2019 तक राज्य के शेष 18 जिलों में यह अभियान अभी चलाया जा रहा है | इन 18 जिलों में अभी तक 67 लाख 20 हजार 153 पशुओं को इस रोग के बचाव हेतु टीकाकृत करने का कार्य किया गया है | 15 जून 2019 तक शेष बचे सभी पशुओं को भी टीकाकृत कर दिया जायेगा|

किसान पशु टीकाकरण हेतु सम्पर्क करें 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए तथा पशुओं की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये टीकाकरण जरुर करायें | अगर किसान के घर पर कोई भी टीकाकारण करने नहीं आता है तो किसान जिले के जिला पशुपालन पदाधिकारी / प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी / भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें
Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version