back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचार24 लाख से अधिक महिलाओं को निःशुल्क दिए गए बीज

24 लाख से अधिक महिलाओं को निःशुल्क दिए गए बीज

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज दिए जाते हैं जिससे अच्छी पैदावार प्राप्त करके उनकी आमदनी बढ़ाई जा सके। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य में कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि विभाग द्वारा महिला किसानों को मूंग, मोठ, ज्वार, मक्का और बाजरा फसलों के नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरित किए गए हैं। जिससे न केवल कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी बल्कि राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में भी उनका अहम योगदान बढ़ेगा।

24 लाख से अधिक महिलाओं को दिए गए बीज

कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार कृषि विभाग द्वारा खरीफ-2024 में कुल 24 लाख 58 हजार महिला किसानों को नि:शुल्क बीज की मिनीकिट का वितरण किया जा चुका है।  इसमें मूंग की 4 किलोग्राम की 4 लाख, मोठ की 4 किलोग्राम की 1 लाख, ज्वार की 4 किलोग्राम की 89 हजार, मक्का की 5 किलोग्राम की 10 लाख 79 हजार, बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 7 लाख 90 हजार बीज मिनी किट महिला किसानों को नि:शुल्क वितरण की गयी।

यह भी पढ़ें:  पशुओं को रोगों से बचाने के लिए चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान

इन महिलाओं को दिए गए बीज

कृषि आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट घोषणा के तहत मिनीकिटों के वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत कृषक, राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह, निशक्तजन एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी गयी है। योजना के तहत एक महिला को मिनीकिट का एक पैकेट दिये जाने का प्रावधान है। बीज मिनीकिट का वितरण संबंधित कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से किया जाता है। लाभार्थी महिला किसानों को मिनीकिट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से किया गया है।

बीज मिनीकिट से किसानों को मिलेगा अच्छा मुनाफा

दौसा जिले के ग्राम सलेमपुरा निवासी गीता देवी ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा बाजरे के 1.5 किलोग्राम के बीज की निःशुल्क बीज किट दी गयी है। यह बीज उच्च गुणवत्ता वाले हैं, जिसकी उन्होंने एक बीघा में बुआई की है। उन्हें पूरा विश्वास है कि बीज की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण इस बार फसल पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा मुनाफा देगी।

यह भी पढ़ें:  मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए मिल रहा है लोन, ऐसे करें आवेदन
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News