देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक किसान ड्रोन का उपयोग कर सके इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में शाजापुर जिले में इफको द्वारा नमों ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत जिले की एनआरएलएम सदस्य सुश्री प्रियंका सौराष्ट्रीय को निःशुल्क ड्रोन प्रदान किया गया। साथ ही एक पुरुष संजय गुर्जर को भी इफको द्वारा निःशुल्क ड्रोन इफको द्वारा दिया गया।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक, शाजापुर केएस यादव ने बताया कि दोनों ड्रोन किसान के खेतों में 300 रूपये प्रति एकड़ की दर से नैनों उत्पाद, सागरिका व अन्य कृषि आदानों का छिड़काव करेंगे एवं कार्य के क्षेत्रफल के अनुसार पूरे जिले के लिए उपलब्ध रहेंगे। कम क्षेत्र में शाजापुर मुख्यालय से 35-40 कि.मी. तक छिड़काव के लिए उपलब्ध रहेंगे।
किसान ड्रोन से खेतों में करवा सकेंगे दवाओं का छिड़काव
उपसंचालक ने बताया कि ऐसे किसान बन्धु जो ड्रोन द्वारा अपने खेतों में नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. अथवा कोई भी उत्पाद अपने खेतों में छिड़काव करवाना चाहते है वे किसान बंधु अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से इफको किसान उदय एप्लीकेशन डाउनलोड करके उक्त एप में रजिस्ट्रेशन करके अपने खेत में ड्रोन का उपयोग करने के लिए पंजीयन कर मंगवा सकते हैं, जिससे उक्त मांग सीधे ड्रोन पायलट को चली जाएगी अथवा किसान सीधे भी ड्रोन पायलेट से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही किसान बन्धु अपने खेत में वर्तमान में खड़ी फसल में खाद का उपयोग न करते हुए सिर्फ नैनों यूरिया व नैनो डी.ए.पी. का उपयोग छिड़काव के द्वारा कर सकते हैं, जिससे पौधों को सीधे तत्व उपलब्ध होने से फसल को ज्यादा लाभ होगा और किसानों को अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त होगा।
Dron lene ke liye kya karna hoga
Dron lena he