back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारइस राज्य के लगभग 15 लाख किसान परिवारों को दी गई पीएम...

इस राज्य के लगभग 15 लाख किसान परिवारों को दी गई पीएम किसान योजना की चौथी किस्त

पीएम किसान योजना की चौथी किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2019–20 में गई थी परन्तु इसे लागु 1 दिसम्बर 2018 से किया गया था | योजना के अनुसार किसानों को एक वर्ष में 3 किस्तों में 6,000 रुपये किसान परिवारों के बैंक खातों में दिए जाने हैं | 1 दिसम्बर 2018 से लागु होने के कारण वर्ष 2020 के जनवरी माह में किसानों को चौथी किस्त दी जानी है |

सरकार के अनुसार देश में सभी वर्ग के किसानों को मिलाकर 14.5 करोड़ किसान परिवार रहते हैं | जिसमें 12 करोड़ किसान 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान हैं | अभी तक सभी किसानों को योजना की चौथी किस्त नहीं दी गई है | इस वर्ष 2 जनवरी को कर्नाटक में प्रधानमंत्री ने एक साथ 6 करोड़ किसानों को 12,000 करोड़ रुपये किस्त के रूप में दिए गए थे  जिसके अंतर्गत राजस्थान में कई किसानों को चौथी किस्त भी प्राप्त हुई है |

अभी तक राजस्थान में कितने किसानों को चौथी किस्त दी गई ?

सहकारिता रजिस्टार डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को बताया कि पीएम किसान योजना में चौथी किस्त के रूप में राज्य के 15 लाख 39 हजार 549 किसानों को दी गई है | इन सभी किसानों के खतों में 307 करोड़ 90 लाख 98 हजार रूपये बैंक खतों में भुगतान किया गया | राजस्थान में अभी तक कितने किसानों को प्रथम, दिवतीय तथा तृतीय किस्त दिया गया है ?

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

सहकारिता के रजिस्ट्रार के मुताबिक अभी तक राज्य में किसानों को प्रथम, दिवतीय तथा तृतीय किस्त के रूप में अलग–अलग राशि बैंक खातों में दी गई है |

कितने किसानों को मिली है अभी तक कितनी किस्त  

  1. राजस्थान के पहली किस्त के रूप में 48 लाख 20 हजार 283 किसनों को 941 करोड़ 88 लाख 32 हजार रुपये दिए गए हैं |
  2. दूसरी किस्त के रूप में 46 लाख 58 हजार 743 किसानों को 921 करोड़ 37 लाख 88 हजार रुपये दिए गए हैं |
  3. तृतीय किस्त के रूप में राजस्थान के 36 लाख 56 हजार 823 किसानों को 726 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपये दिए गए हैं|

किन किसानों को दी जा रही है पीएम किसान योजना की चौथी किस्तें

द्वितीय किस्त के बाद भारत सरकार स्वयं पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणित कर रहा है और बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किस्त जारी नहीं हो रही है  राज्य के किसानों द्वारा किये गये आवेदन आधार से ही किये गये है | भारत सरकार ने गाइड लाइन जारी कर आग्रह किया है कि किसानों को आवेदित नाम और आधार कार्ड में उल्लेखित नाम में समानता हो इसके लिए किसान किसी भी ई-मित्र केंद्र पर जाकर पीएम किसान पोर्टल पर नाम में असमानता को सही करा सकता है |

यह भी पढ़ें   किसानों को अब हर साल 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 12 हजार रुपए

क्या है  किसान सम्मान निधि के लिए टोल फ्री नम्बर

केंद्र सरकार ने किसानों  के सुविधा के लिए एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | किसान को इस योजना से जुड़े किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह 155261/1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं |

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप