सरकार ने जारी किये 15 लघु वनोपजों का समर्थन मूल्य
26 फरवरी को वन विभाग द्वारा प्रकाशित 15 लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर खरीदी संबंधी ब्रोशर-कट आउट का विमोचन किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा 15 लघु वनोपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदने का निर्णय लिया गया है। ब्रोशर में समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाने वाली लघु वनोपजों के प्रति किलो मूल्य भी दर्शाए गए हैं।
इन वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार
ब्रोशर के अनुसार इमली बीज की खरीदी 20 रूपए प्रति किलो की दर पर, साल बीज 20 रूपए, महुआ बीज 25 रूपए, चिरौंजी गुठली बीज 109 रूपए, हर्रा 15 रूपए, कुसुम लाख 225 रूपए और कुल्लु गोंद की खरीदी 120 रूपए प्रति किलो की दर पर की जाएगी।
इसी प्रकार नगर भोथा 27 रूपए प्रति किलो, शहद 195 रूपए, बहेड़ा 17 रूपए, बेल गूदा 27 रूपए, कालमेघ 33 रूपए प्रति किलो, पुवाड़ (चरौटा बीज) 14 रूपए, रंगीनी लाख 150 रूपए और फूल झाडू 30 रूपए प्रति किलो की दर से खरीदी जाएगी। कुसुम लाख, कुल्लु गोंद और रंगीनी लाख पर लघु वनोपज संग्राहकों को बोनस भी दिया जाएगा।