सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दरें की गई निर्धारित
देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए नस्ल सुधार के लिए नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही ऐसी नई तकनीक विकसित की गई हैं जिससे केवल बछिया का ही जन्म होता है। इस तकनीक से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होने के साथ नर बछड़ों की संख्या बढ़ने पर अंकुश लगता है, जिससे पशु पालकों की आमदनी में भी वृद्धि होती है। इस तकनीक के महत्व को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने के लिए सेक्स सॉरटेड सीमन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसकी दरों में काफी कमी कर दी है।
मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि विभाग ने कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने की नई तकनीक (सेक्स सीमन) की नई दर निर्धारित की है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सेक्स सॉरटेड सीमन की दर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों के लिए 400 रूपये प्रति स्ट्रा तथा सामान्य एवं अन्य पिछडा वर्ग के पशुपालकों के लिए 450 रूपये प्रति स्ट्रा निर्धारित की गई थी।
अब पशु पालक को सेक्स सीमन के लिए कितने रुपए देना होगा?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना चलाई जा रही है। पशु पालन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राज्य शासन के द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन से प्राप्त अनुदान राशि के फलस्वरूप प्रदेश के सभी श्रेणी के पशुपालकों के लिए सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दर 100 रूपये निर्धारित की गई है।
There should be some quality control. Companies and govt. Dump sex sorted of very poor quality