तारबंदी Fencing पर अनुदान
आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा किसानों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनते जा रही है | आवारा पशु के साथ-साथ जंगली पशुओं से सुरक्षा के लिए किसानों को खेत पर पहरेदारी करना पड़ता है, जो बहुत ही जोखिम भरा काम भी है| ऐसे में फसलों की सुरक्षा का एक मात्र ऊपाए तारबंदी है परंतु इसमें अधिक खर्च आने के चलते सभी किसान अपने खेतों पर तार फेंसिंग नहीं करा सकते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को अनुदान देकर खेतों में तारबंदी का काम कराया जा सकता है।
राजस्थान सरकार पिछले कई वर्षों से किसानों को तार फेंसिंग के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। इस योजना को सरकार ने आगे भी जारी रखने का फैसला लिए है साथ ही योजना के कुछ नियमों में बदलाव भी किए हैं जिससे अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए “राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन” के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट जारी करने की घोषणा की है।
35 हजार से अधिक किसानों को दिया जायेगा तार बंदी पर अनुदान
बजट पेश करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने बताया कि नीलगाय व आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव व रोकथाम के लिए राज्य में “राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन” शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत आगामी 2 वर्षों में 1 करोड़ 25 लाख मीटर तारबंदी पर 100 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा | जिससे इस योजना से अगले 2 वर्षों में 35 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे |
राज्य सरकार ने राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन योजना के नियमों में भी बदलाव करने की घोषणा की है | तारबंदी योजना में 3 किसानों को एक यूनिट मानने की शर्त को समाप्त कर एक अकेले किसान को लाभ देने व न्यूनतम क्षेत्रफल की सीमा को 1.5 हेक्टेयर किये जाने का प्रावधान भी करने की घोषणा अपने बजट में की है।
तारबंदी योजना पर किसानों को दिया जाता है 50 प्रतिशत का अनुदान
राजस्थान सरकार राज्य के किसानों के लिए राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन योजना चला रही है | तारबंदी हेतु पेरीफरी (परिधि) कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रू- 40,000/- जो भी कम हो प्रति कृषक 400 रनिंग मीटर तक अनुदान दिया जाता है।
तारबंदी के अनुदान के लिए
सर ई-मित्र से या राज किसान पोर्टल से आवेदन करें
1acer land
सर अभी बिहार में अभी यह योजना नहीं हैं।
Awara pasu aur nil gau
सर अभी उत्तर प्रदेश में यह योजना नहीं हैं।
तारबंदी योजना पर किसानों को दिया जाता है अनुदान
Source: पशुओं से फसल सुरक्षा के लिएअधिक किसानों को दिया जाएगा तारबंदी पर अनुदान –
जी सर आप ई मित्र से या राज किसान पोर्टल से आवेदन करें।
Yha pashuvo ke kard phashlo ka bahut nukshan uthana pad rha hai kishan ko
सर अभी मध्य प्रदेश में तारबंदी के लिए योजना नहीं है, यदि योजना आती है तो जानकारी दी जाएगी।
Kase milege pase
सर इसके लिए आप ई-मित्र से या https://rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।
Tar farming
सर अभी उत्तर प्रदेश में यह योजना नहीं है यदि आती है तो जानकारी दी जाएगी।
Khet par tarbandi
अभी मध्य प्रदेश में यह योजना नहीं है।
Sarkari Yojana
मध्य प्रदेश में जब आवेदसं होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Mujhe bhi taar bandi ki bhot jarurat hai yaha ke awara pashu se mai bhot parishan hu fasal to lagata jarur hu lekin kaatne se pehle pashu kha jate hai
सर अभी झारखंड में यह योजना नहीं है। यदि योजना शुरू होती है तो जानकारी दी जाएगी।
Thanks for the services
जी सर आपको भी धन्यवाद।
प्रधान मंत्री जी अनारोद हैं कि आवारा पशु ओ का
बंदोबस्त कराएं
आवारा पशु का प्रकोप बढ़ रहा है ज्यादा इस कोई
वंदो बसत करो
Jald se jald.
Kisaan anudan chhattisgarh
https://kisansamadhan.com/apply-for-wire-fencing-tarbandi-in-the-field-at-50-subsidy/ पर योजना की जानकारी देखें।
हरिमोहन मीना पोस्ट औण्ड तहसील मण्डरायल जिला करौली राज्य राजस्थान
ई मित्र से या https://rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल से आवेदन करें।
Aachha hai
सर उत्तर प्रदेश में अभी यह योजना नहीं है।